NATIONAL NEWS

देवगढ़ में कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी, बाेले जल हो, नभ हो, थल हो… कांग्रेस का पंजा एक ही काम करता है… लूटो

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

PM Modi in Rajasthan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राजसमंद के देवगढ़ में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान के खानों को माफिया के हवाले किया, लेकिन भाजपा रोजगार का स्रोत बनाएगी। पीएम ने यहां कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। सभा से संबोधित करते हुए आह्वान किया कि कमल चुनेगा राजस्थान।

राजसमंद: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस सरकर पर जमकर हमला बोला। उन्होंने गुरुवार को राजसमंद के देवगढ़ में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज तक इससे बड़ी महिला विरोधी सरकार नहीं देखी, इसलिए राज्य के जन जन ने कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प ले लिया है। जनसभा में उन्होंने कहा कि जल हो, नभ हो, थल हो… कांग्रेस का पंजा एक ही काम करता है…, लूटो। पीएम मोदी ने अपने संबोधित में कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान के खानों को माफिया के हवाले किया, लेकिन भाजपा रोजगार का स्रोत बनाएगी। पीएम ने यहां कांग्रेस सरकार को घेरते हुए आह्वान किया कि राजस्थान इस चुनाव में कमल चुनेगा, राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनेगी।

गुर्जरों का अपमान कांग्रेस ने किया, आज की पीढ़ी भी देख रही

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस के नेताओं का सपना , बस अपना अपना परिवार है। मोदी अलग मिट्‌टी से बना है। आप ही मेरे परिवारजन हैं। इसलिए मेरे लिए तो आपका सपना ही मोदी का संकल्प है। उन्होंने अपने भाषण में गुर्जर पॉलिटिक्स पर भी कांग्रेस को घेरा। उन्होंने कहा, गुर्जरों का जितना अपमान कांग्रेस ने किया है, यह राजस्थान की पिछली पीढ़ी ने भी देखा और आज की पीढ़ी भी देख रही है।

आप मेरा सपना पूरा करोगे?

ये आज पूरा देश कह रहा है, पूरी दुनिया मान रही है 2024 के चुनाव में तीसरी बार केंद्र में फिर मोदी सरकार बनने वाली है। बीते 5 वर्ष जब यहां कांग्रेस की सरकार थी तो राजस्थान में ज्यादा काम नहीं करने दिया। 21वीं सदी में राजस्थान का तेज विकास करने के लिए मुझे यहां भी भाजपा की सरकार चाहिए। आप मेरा सपना पूरा करोगे, आप मेरा संकल्प पूरा करोगे। आपको 25 नवंबर को कमल को जो भी वोट देंगे, मुझे भी मजबूत करेंगे। राजस्थान विकसित होगा तो भारत में विकसित होगा। बीते कुछ दिनों मैं राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में गया हूं। वहां मैंने परिवतन की तीव्र उत्कंठा देखी है। कांग्रेस को लोग जल्द हटाना चाहते हैं, बीजेपी का लाना चाहते हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!