देशनोक में श्रद्धालुओं को आवागमन सुविधा के लिए मुख्य सड़क का निर्माण होगा -अंशुमान सिंह भाटी
देशनोक में बादलसिंह के घर से पाबु खेजडा, करणी माताजी मंदिर होते हुए रेलवे स्टेशन के सामने तक
- बीकनेर 06 दिसम्बर। कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री व सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री को देशनोक में सड़क निर्माण कार्य के लिए अवगत कराया जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए बजट घोषणा 2024-25 में नगर पालिका देशनोक में बादल सिंह के घर से पाबु खेजडा, करणी माताजी मंदिर होते हुए रेलवे स्टेशन के सामने तक 1.300 किमी. डामरीकृत सड़क निर्माण कार्य की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति विभाग द्वारा जारी कर दी गयी।
- विधायक भाटी ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र देशनोक की उक्त मुख्य सड़क का निर्माण कार्य होने से देशनोक सहित मां करणी के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को भी आवागमन सुविधा मिलेगी।
- विधायक भाटी ने देशनोक के क्षेत्रवासियों व श्रद्धालुओं को आवागमन सुविधा के लिए मुख्य सड़क की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति शीघ्र जारी करने के लिए मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री व सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री को धन्यवाद दिया हैं ।
अंशुमान सिंह भाटी
MLA Kolayat











 
							 
							

Add Comment