
केरल में 14 फरवरी वैलेंटाइन डे को शादी करेंगे ट्रांसजेंडर कपल, इस कैटेगरी में रजिस्टर्ड होगी देश की पहली शादी, LGBT समुदाय के लिए कानून बनने के बावजूद नहीं हुई अभी तक कोई शादी, अभी तक देश में ट्रांसजेंडर कैटेगरी में नहीं हुई है कोई भी रजिस्टर्ड मैरिज, इस जोड़े ने अपना विवाह ट्रांसजेंडर श्रेणी में रजिस्टर्ड कराने का किया फैसला, यह पहली बार होगा कि भारत में कोई भी शादी ट्रांसजेंडर श्रेणी में रजिस्टर्ड होगी, यह ट्रांसजेंडर जोड़ा उच्च शिक्षित हैं और अपने कैरियर के एक ऊंचे मुकाम पर हैं, त्रिशूर निवासी मनु कार्तिक एक मल्टीनेशनल कंपनी में एचआर हैं, जबकि तिरुवनंतपुरम की श्यामा एस. प्रभु ट्रांसजेंडर सेल में स्टेट प्रोजेक्ट अफसर हैं, इससे पहले देश में कई ट्रांसजेंडर | लोगों ने की है शादी, लेकिन उन्होंने अपने विवाह को पुरुष और महिला कैटेगरी में ही करवाया है रजिस्टर्ड

Add Comment