दो दिवसीय अधिवेशन “सार्थक संगत” में राज्य के प्राईवेट स्कूल्स के लीडर्स एवं क्रिएटिव डायरेक्टर्स ने किया सक्रिय संभागित्व
आरटीई, फीस एक्ट, कोचिंग एक्ट एवं एनईपी पर हुई सार्थक चर्चा – परिचर्चा, शीघ्र बनेंगे एक्शन प्लान्स
बीकानेर, 29 अक्टूबर 2024। प्राईवेट स्कूल्स के विभिन्न संगठनों के मुखियाओं एवं प्रतिनिधियों का दो दिवसीय अधिवेशन “सार्थक संगत” कोटा स्थित होटल जी – 20 इन में 27 व 28 अक्टूबर को आयोजित किया गया। सार्थक संगत के संयोजक महेश गुप्ता ने बताया कि प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन, राजस्थान (कोटा) एवं प्राईवेट एज्यूकेशनल इंस्टीट्यूट्स प्रोसपैरिटी एलायंस (पैपा) के माध्यम से आयोजित इस दो दिवसीय अभिनव आयोजन में राजस्थान के विभिन्न जिलों के 68 लीडर्स एवं क्रिएटिव स्कूल डायरेक्टर्स ने सक्रिय संभागित्व किया। सार्थक संगत के समन्वयक गिरिराज खैरीवाल के मुताबिक आरटीई, फीस एक्ट, कोचिंग एक्ट और एनईपी पर विशद विचार विमर्श तथा विशेषज्ञों के व्याख्यानों का आयोजन किया गया। विशेषज्ञों द्वारा संभागियों की जिज्ञासाओं का प्रभावी समाधान भी किया गया। आरटीई के अंतर्गत यूनिट कॉस्ट एवं पाठ्य सामग्री की दर को तर्क संगत बनवाने, जबरन थोपे गए बैरियर्स हटवाने, भुगतान समय पर करवाने, फीस एक्ट की पालना में आ रही विसंगतियों को दूर करवाने, केंद्रीय सरकार द्वारा जारी गाईडलाईंस के मुताबिक कोचिंग रेगुलेटरी एक्ट राजस्थान में पूरी सख्ती के साथ तुरंत लागू करवाने हेतु एक्शन प्लान्स बनाकर क्रियान्वयन के लिए सार्थक संगत में तय की गई 21 सदस्यों की कोर कमेटी को सर्वसम्मति से अधिकृत किया गया। छह सत्रों में आयोजित हुए इस अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल अलायंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। रिटायर्ड उपनिदेशक (आरटीई) सतेन्द्र सिंह ने आरटीई, फीस एक्ट एवं एनईपी के संबंध में संभागियों की जिज्ञासाओं का प्रभावी समाधान प्रस्तुत किया। इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन एंड वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र कर्णावट ने फीस एक्ट के संबंध में अपने संघर्ष को उजागर करते हुए फीस एक्ट की विसंगतियों पर रोशनी डाली। प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष महेश गुप्ता ने बताया कि कोचिंग एक्ट की पालना सुनिश्चित कराने हेतु उनके एसोसिएशन द्वारा रिट लगाई गई है और दो बार तारीख कोर्ट में पड़ चुकी है। उन्होंने कहा कि उनका संघर्ष हर स्थिति में जारी रहेगा। निसा के प्रदेश प्रभारी डॉ. दिलीप मोदी एवं इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन एंड वेलफेयर सोसाइटी के सचिव विनेश शर्मा ने कोचिंग एक्ट के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। चित्तौड़गढ़ के यश पोखरना ने कोचिंग संस्थानों में अध्ययनरत स्टूडेंट्स के शोषण को उजागर करते हुए अपने दर्द को साझा किया। पैपा के प्रदेश समन्वयक गिरिराज खैरीवाल ने आरटीई के अंतर्गत यूनिट कॉस्ट एवं पाठ्य सामग्री की दर तर्क संगत करने, आरटीई के अंतर्गत जबरन थोपे गए बैरियर्स हटाने, सत्र 2020-21 के अंतर्गत आफलाइन तरीके से शिक्षण कार्य कराने वाले वाले स्कूल्स को बिना शर्त भुगतान कराने की अपने सतत प्रयासों के बारे में बताया तथा कहा कि बिना प्रभावी संघर्ष के इन अधिकारों को प्राप्त करना टेढ़ी खीर है। प्राईवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेअर एसोसिएशन की अध्यक्ष श्रीमती रितिका राठौड़ (जयपुर), न्यू आल राजस्थान स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष भरत कुमार भाटी (ब्यावर), स्वयं सेवी शिक्षण संस्थान संरक्षण समिति के प्रदेश प्रतिनिधि अनूप सिंह (जयपुर), स्कूल क्रांति संघ के प्रदेश प्रतिनिधि रिसाल सिंह पायल(झूंझूनू), इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन एंड वेलफेयर सोसाइटी के कार्यकारी अध्यक्ष के एन भाटी (जालौर), निसा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रेमचंद देशवाल, दिलीप पोखरना (चित्तौड़गढ़), श्यामलाल बिडियासर (नागौर), गोपीदास रामावत (पाली), दयानंद गेपाला (मारवाड़ मूंडवा), कालू सिंह बड़गूजर (डेह), राजेंद्र वैष्णव (नागौर), राजेश पुरोहित (बीकानेर), आनंद थोरी, बाड़मेर, योगेश्वर सांखला (बीकानेर), लोकेश मोदी (बीकानेर), राजदीप भाटिया (नाथद्वारा), संदीप कुमार चंदेल (देवगढ), मुकेश वैष्णव (राजसमंद), अर्जुन देवलिया (गुलाबपुरा), रामेश्वर लाल धाकड़, प्रमोद शर्मा (बारां) इत्यादि ने भी अपने अपने विचार व सुझाव प्रस्तुत किए। प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन के कोटा जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश शर्मा ने आभार प्रकट किया। संगत में संभागित्व करने वाले सभी संभागियों को स्मृति चिन्ह, डॉक्यूमेंट फाईल, डायरी, बालपेन एवं किट भेंट किए गए। रेल या बस से आने वाले संभागियों को रेलवे स्टेशन या बस स्टेंड से लाने एवं पहुंचाने की व्यवस्था शिव ज्योति एज्यूकेशनल ग्रुप, कोटा द्वारा की गई। संगत का शुभारंभ मां सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।
गुप्ता का किया बर्थडे सेलीब्रेशन
सार्थक संगत के समन्वयक गिरिराज खैरीवाल ने बताया कि इस आयोजन के संयोजक महेश गुप्ता का जन्मदिन संगत के पहले दिन सेलीब्रेट किया गया। पैपा, निसा एवं इस्वास द्वारा गुप्ता को मोतियों की माला, साफा, शॉल, साहित्य, बुके, अभिनंदन पत्र एवं उपहार भेंट किए गए। रात्रिकालीन सत्र में केक काटकर भी सांस्कृतिक सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें संभागियों ने खूब एंज्वॉय किया।
Add Comment