NATIONAL NEWS

दो लोगों के झगड़े में फूट गई बच्चे की आंख:जयपुर में ​​​​​​​मारपीट के बीच कांच का टुकड़ा सीधे आंख में आकर घुसा, रोशनी गई

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

दो लोगों के झगड़े में फूट गई बच्चे की आंख:जयपुर में ​​​​​​​मारपीट के बीच कांच का टुकड़ा सीधे आंख में आकर घुसा, रोशनी गई

जयपुर

स्कूल में फेयरवेल पार्टी थी। पार्टी में 10 साल के मासूम नक्ष को डांस करना था। डांस के लिए उसने मां के सामने डिमांड रखी कि मुझे अपनी पसंद की नई ड्रेस चाहिए। मां तैयार हो गई। वे जयपुर के गौरव टॉवर जाने के लिए तैयार हुईं। पोते को पसंद की ड्रेस दिलाने के लिए दादी भी साथ हो ली। वे टैंपो में बैठे, एसएमएस अस्पताल के पास पहुंचे ही थी कि दो लोगों की लड़ाई में नक्ष की आंखें चली गई। अब वह कभी अपने लिए ड्रेस पसंद नहीं कर पाएगा।

दअसल, 10 मार्च की शाम परिवार के साथ नक्ष चांदवानी (10) टैंपो में बैठकर शॉपिंग के लिए मालवीय नगर स्थित गौरव टावर जा रहा था। शाम करीब 6:15 बजे एसएमएस हॉस्पिटल के गेट नंबर-3 के बाहर पैसेंजर को उतारने के लिए ड्राइवर ने टैंपो रोका। टैंपो से उतरे दो पैसेंजर की किराए को लेकर ड्राइवर से कहासुनी हो गई। गुस्साए पैसेंजर ने टैंपो ड्राइवर से मारपीट करना शुरू कर दिया। बचने के लिए ड्राइवर ने टैंपो आगे बढ़ाया। हमलावर दौड़ते हुए पीछे भागा। पीछे भागते हुए हमलावर ने टैंपो के शीशे पर मुक्का मारा। मुक्का मारने से टैंपो का शीशा टूट गया। उस साइड में बैठे नक्ष की दाहिनी आंख में कांच के टूकड़े घुस गए। आंख से खून बहता देखकर परिवार के सदस्य बुरी तरह से घबरा गए।

नक्ष चांदवानी का 11 मार्च को ऑपरेशन किया गया। इसके बाद छुट्टी दे दी गई।

नक्ष चांदवानी का 11 मार्च को ऑपरेशन किया गया। इसके बाद छुट्टी दे दी गई।

हॉस्पिटल लेकर भागे परिजन
लहूलुहान हालत में 10 साल के बच्चे नक्ष को परिवार के लोग एसएमएस हॉस्पिटल में लेकर पहुंचे। दर्द से रोते-बिलखते नक्ष की हालत देखकर डॉक्टर्स ने उसे तुरंत ट्रोमा में भर्ती किया। सिटी स्कैन के बाद रात करीब 8 बजे नक्ष को चरक भवन रेफर कर दिया गया। 11 मार्च को दोपहर करीब 2 बजे नक्ष की आंख का ऑपरेशन किया गया, लेकिन उसकी आंखों की रोशनी चली गई।

हादसे का शिकार हुआ नक्ष चौथी क्लास में पढ़ता है।

हादसे का शिकार हुआ नक्ष चौथी क्लास में पढ़ता है।

गम में बदली खुशी
नक्ष के पिता राजेश चांदवानी राजपार्क में कपड़े की दुकान पर नौकरी करते हैं। राजेश चांदवानी के पिता ने बताया- नक्ष जयसिंहपुरा खोर स्थित प्राइवेट स्कूल की चौथी क्लास में पढ़ता है। 11 मार्च को बेटे के स्कूल में फेयरवेल पार्टी थी। पार्टी में डांस के लिए नक्ष को ड्रेस चाहिए थी। ड्रेस की शॉपिंग के लिए नक्ष अपनी दादी हेमा देवी, मम्मी दीपा और 3 साल की बहन तनिष्का के साथ गया था। स्कूल के प्रोग्राम में नक्ष के डांस पार्टिसिपेट को लेकर परिवार बहुत खुश था। आंख की रोशनी जाने को लेकर डॉक्टर्स के कहने पर खुशी का माहौल गम में बदल गया।

नक्ष परिवार के साथ स्कूल फंक्शन के लिए ड्रेस खरीदने जा रहा था।

नक्ष परिवार के साथ स्कूल फंक्शन के लिए ड्रेस खरीदने जा रहा था।

डॉक्टर्स बोले- आंख की रोशनी गई
पिता राजेश चांदवानी ने बताया- SMS हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद तीन दिन नक्ष को भर्ती रखा गया। इलाज के बाद गुरुवार दोपहर नक्ष को छुट्टी दे दी गई। डॉक्टर्स का साफ कहना है- नक्ष की आंख की रोशनी चली गई है। SMS हॉस्पिटल थाने में अज्ञात हमलावर के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है।

हेड कॉन्स्टेबल नरेन्द्र सिंह ने बताया- बच्चे की दादी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई हैl वारदात स्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही अज्ञात हमलावरों की तलाश की जा रही हैl

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!