NATIONAL NEWS

धारीवाल-जोशी से बोलीं दिव्या- शर्म तुमको मगर नहीं आती:कहा- खड़गे को बैरंग लौटाने वाले गुलदस्ता देने में आगे, यह सर्वोच्च अवसरवाद

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

धारीवाल-जोशी से बोलीं दिव्या- शर्म तुमको मगर नहीं आती:कहा- खड़गे को बैरंग लौटाने वाले गुलदस्ता देने में आगे, यह सर्वोच्च अवसरवाद

कांग्रेस में सियासी विवाद के जिम्मेदार तीन नेताओं पर विधायक दिव्या मदेरणा ने सीधा हमला बोला है। मंत्री शांति धारीवाल, महेश जोशी और RTDC चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ के नए कांग्रेस अध्यक्ष मल्ल्किार्जुन खड़गे को बधाई देने पहुंचने पर दिव्या ने तंज कसते हुए इसे सर्वोच्च अवसरवाद करार दिया है। दिव्या तीनों नेताओं के खिलाफ लगातार हमलावर है।

दिव्या मदेरणा ने ट्वीट करके तीनों नेताओं के लिए लिखा- ‘काबा किस मुंह से जाओगे ‘गालिब’, शर्म तुम को मगर नहीं आती। मतलबी दुनिया के रंग है। बैरंग लौटाने वाले रंगीन फूलों के गुलदस्ता देते हुए। यह तो सर्वोच्च अवसरवाद की श्रेणी में ही आता है।’

इससे पहले दिव्या ने लिखा- हाईकमान के खिलाफ साजिश वाले लोग सबसे पहले हैं जो कांग्रेस के नए अध्यक्ष को बधाई देने दिल्ली गए हैं। संयोग से खड़गे विधायक दल की बैठक में हिस्सा लेने जयपुर भेजे गए आब्जर्वर में एक थे, जिन्होंने बाद में अनुशासन समिति को एक लिखित रिपोर्ट सौंपी और जिसके आधार पर नोटिस जारी हुए।

दिव्या मदेरणा लगातार धारीवाल पर निशाना साध रही है। इससे पहले भी वह कई बार धारीवाल समेत तीन नेताओं को लेकर टिप्पणी कर चुकी हैं।

दिव्या मदेरणा लगातार धारीवाल पर निशाना साध रही है। इससे पहले भी वह कई बार धारीवाल समेत तीन नेताओं को लेकर टिप्पणी कर चुकी हैं।

कभी घमंड न कीजिए, समय बड़ा बलवान
दिव्या ने लिखा- समय का फेर है,मिलने तक नहीं आए खड़गे के लाख बुलाने पर, विधायक दल की मीटिंग को बॉयकाट कर समांतर मीटिंग की। यही मुख्य सचेतक और संसदीय कार्य मंत्री प्रतिनिधि बनकर आए तो खड़गे के सामने शर्त रखी कि जो फैसला होगा वह 19 अक्टूबर के बाद होगा और हम सिर्फ सोनिया गांधी से मिलेंगे। कभी घमंड न कीजिए, समय बड़ा बलवान । किए रंक राजा कई, निर्धन को धनवान।

मैं किसी कैंप में नहीं, मैं कट्टर कांग्रेसी
दिव्या ने खुद को सचिन पायलट कैंप का बताने पर ऐतराज जताते हुए कहा कि मैं किसी कैंप में नहीं हूं। मैं दिल से कट्टर कांग्रेसी हूं और कांग्रेस हाईकमान पर मेरा पूरा विश्वास है। मेरे परिवार ने सिद्धांतों की राजनीति की है और इसका परिणाम भी बेहतर तरीके से पता है।

कल खड़गे से मिले थे सियासी विवाद के तीनों किरदार
कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव जीतने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई देने के लिए राजस्थान के सियासी विवाद से जुडे तीन प्रमुख किरदार भी पहुंचे थे। मंत्री शांति धारीवाल, महेश जोशी, आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने खड़गे से मिलकर बधाई दी थी। तीनों नेताओं को 27 सितंबर को खड़गे और माकन की रिपोर्ट के आधार पर ही नोटिस जारी किए गए थे। तीनों नेता नोटिस का जवाब दे चुके हैं। अब तीनों के खिलाफ एक्शन लेने का फैसला भी खड़गे को ही करना है।

दिव्या ने शांति धारीवाल और महेश जोशी का फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि मतलबी दुनिया के रंग है।

दिव्या ने शांति धारीवाल और महेश जोशी का फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि मतलबी दुनिया के रंग है।

विधायक दल की बैठक के बहिष्कार के दिन से दिव्या हमलावर
25 सितंबर को नए सीएम के चयन का अधिकार हाईकमान पर छोड़ने के लिए बुलाई गई विधायक दल की बैठक का गहलोत खेमे के विधायकों ने बहिष्कार किया था। उस दिन मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन पर्यवेक्षक बनकर आए थे।

26 सितंबर को अजय माकन ने सार्वजनिक रूप से इस पर नाराजगी जताते हुए सोनिया गांधी को रिपोर्ट दी थी। दिव्या मदेरणा भी 26 सितंबर से ही विधायक दल की बैठक के बहिष्कार के जिम्मेदार नेताओं पर हमलावर है। दिव्या ने तीनों नेताओं पर सीएम अशोक गहलोत को राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बनने देने का जिम्मेदार ठहराते हुए हमला बोला। नेताओं के खिलाफ बयानबाजी नहीं करने की गाइडलाइन जारी होने के बाद भी दिव्या मदेरणा लगातार हमलावर हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!