NATIONAL NEWS

नंबर वन पोजीशन:8 इक्विपमेंट बनाए, 7 पैरा मीटर पर खरा उतरा ECB; इसलिए बीकानेर इनोवेशन में प्रदेश में अव्वल

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

नंबर वन पोजीशन:8 इक्विपमेंट बनाए, 7 पैरा मीटर पर खरा उतरा ECB; इसलिए इनोवेशन में प्रदेश में अव्वल

दो स्टार्टअप को भी केंद्र सरकार द्वारा नेशनल इनोवेशन रिपोर्टजिटरी में पंजीकृत किया गया - Dainik Bhaskar

दो स्टार्टअप को भी केंद्र सरकार द्वारा नेशनल इनोवेशन रिपोर्टजिटरी में पंजीकृत किया गया

  • दो स्टार्टअप को भी केंद्र सरकार द्वारा नेशनल इनोवेशन रिपोर्टजिटरी में पंजीकृत किया गया

15 साल पहले 2008 में राज्य सरकार ने इंजीनियरिंग कॉलेज ऑफ बीकानेर को इंजीनियरिंग शिक्षा के क्षेत्र में मॉडल कॉलेज का दर्जा प्रदान किया था। आज अपने इनोवेटिव आइडिया और नवाचार की बदौलत ईसीबी राज्य में नंबर वन की पोजीशन पर है। पिछले दो साल में हुए 8 नवाचारों की बदौलत ईसीबी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर जारी की गई एनआईआरएफ इनोवेशन रैंकिंग – 2023 में राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया है।

ईसीबी के इनोवेशन डिपार्टमेंट टीम के सदस्यों से संपर्क कर जाना आखिर वे कौन से इनोवेटिव आइडिया थे जिनकी बदौलत ईसीबी को देश के शीर्ष 50 संस्थानों में चयनित किया गया। दरअसल, नवंबर 2022 तक ईसीबी के विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए कुल 8 इंजीनियरिंग उपकरणों और इनोवेशन को केंद्र सरकार द्वारा अधिकृत नेशनल इनोवेशन रिपोजिटरी में पंजीकृत करवाया गया है। वहीं दो स्टार्टअप को भी केंद्र सरकार द्वारा नेशनल इनोवेशन रिपोर्टजिटरी में पंजीकृत किया गया है।

इनोवेशन सहित इन 7 पैरामीटर पर खरा उतरा इंजीनियरिंग कॉलेज

1. संस्थान में इनोवेशन-आंत्रप्रेन्योरशिप गतिविधियां

ईसीबी नेशनल इनोवेशन एंड स्टार्ट-अप पालिसी और इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी लिटरेसी एंड अवेयरनेस कम्पैग्न में रजिस्टर्ड के तहत रजिस्टर्ड संस्थान है। पिछले दो वर्षों में इंस्टिट्यूट इनोवेशन कौंसिल केटेगरी में ईसीबी को चार स्टार रैंकिंग प्रदान की गई।

2. संस्थान द्वारा सरकार के स्तर पर रजिस्टर्ड करवाए गए प्रैक्टिकल व इनोवेशन

नवम्बर 2022 तक ईसीबी के विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए कुल 8 इंजीनियरिंग उपकरणों और इनोवेशन को भारत सरकार द्वारा अधिकृत युक्ति नेशनल इनोवेशन रिपॉजिटरी में पंजीकृत करवाया गया है।

3. इनोवेशन और स्टार्टअप को सपोर्ट करने लिए इन्कयूबेशन यूनिट

वर्तमान में ईसीबी द्वारा 17 अलग-अलग सरकारी एवं गैर सरकारी अकादमिक संस्थानों, इंडस्ट्री, और इन्कयूबेशन यूनिट्स के साथ इनोवेशन, रिसर्च और स्टार्टअप को सपोर्ट करने लिए टाईउप/समझौता किया गया है।

4. संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा किए गए स्टार्टअप

नवम्बर 2022 तक ईसीबी के विद्यार्थियों द्वारा कुल 2 स्टार्टअप को भारत सरकार द्वारा अधिकृत युक्ति नेशनल इनोवेशन रिपॉजिटरी में पंजीकृत करवाया गया है।

5. इनोवेशन व आंत्रप्रेन्योरशिप के क्षेत्र में टीचिंग एंड लर्निंग
ईसीबी द्वारा बीटेक, एमबीए, एमसीए, एमटेक, पीएचडी जैसे कोर्सों में 38 विषय इनोवेशन, एंटरप्रेन्योरशिप, क्रिएटिविटी और बिजनेस प्लान से सम्बंधित पढ़ाए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त 11 सर्टिफिकेट कोर्स इनोवेशन, एंटरप्रेन्योरशिप और आईपीआर के क्षेत्र में करवाए गए हैं।

6. संस्थान में प्री इन्कयूबेशन एंड इन्कयूबेशन इंफ्रास्ट्रक्चर की सुविधाएं
ईसीबी में वर्ष 2018 में भारत सरकार द्वारा प्रायोजित 50 लाख की लागत से एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट सेल की स्थापना की गई। साथ ही संस्थान में आधुनिक उपकरणों सुसज्जित टिंकरिंग लैब और आईआईटी रूड़की द्वारा वर्चुअल लैब स्थापित है।

7. दो साल में 20 पेटेंट्स का रजिस्ट्रेशन

ईसीबी के संकाय सदस्यों और विद्यार्थियों द्वारा पिछले दो वर्षों में कुल 20 पेटेंट्स का पंजीकरण करवाया गया है। पिछले वर्ष ईसीबी द्वारा बीकानेर की दो अलग-अलग निजी कंपनियों को व्यवसाय के सफल संचालन के लिए टेक्नोलॉजी ट्रांसफर उपकरण भी मुहैया करवाए गए हैं।

कॉलेज इनोवेशन, रिसर्च, और उद्यमिता क्षेत्र में उन्नत कार्य कर रहा है। पिछले चार वर्षों में विद्यार्थियों द्वारा की गई कड़ी मेहनत के परिणाम को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने इनोवेशन के क्षेत्र में देश के शीर्ष 25 संस्थानों में चयन कर प्रमाणित किया है।
राजेंद्र सिंह शेखावत, कुलसचिव, ईसीबी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!