NATIONAL NEWS

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति कौशल आधारित और समग्र शिक्षा के माध्यम से भारतीय युवा के विकास को प्रयासरत है: केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सुभाष सरकार

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

28 जनवरी।केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सुभाष सरकार शनिवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर बीकानेर पहुंचे। डॉ सरकार ने यहां सागर रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 का दौरा कर विद्यार्थियों से संवाद स्थापित किया।
इस अवसर पर दूरदर्शन और आकाशवाणी से विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से प्रधानमंत्री द्वारा परीक्षा पर की गई चर्चा भारत के सभी बच्चों उनके पेरेंट्स तथा जनता के लिए एक सुअवसर है जिसके माध्यम से युवा पीढ़ी का न केवल बौद्धिक अपितु समग्र विकास हो रहा है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के उद्देश्यों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस नीति का उद्देश्य बच्चे का ऑल राउंड डवलपमेंट करना है जिसमें गुवाहाटी से कन्याकुमारी और राजस्थान तक के युवा को ध्यान में रखा गया है।उन्होंने कौशल आधारित शिक्षा की बात करते हुए कहा कि इस नीति की अंतरात्मा हॉलिस्टिक एजुकेशन यानी समग्र शिक्षा है ताकि हमारे विद्यार्थियों को अपने समाज, पर्यावरण और पंच तत्वों से जो हासिल हुआ है वह उसे वापस लौटा सके तथा एक गुणात्मक शिक्षण की ओर अग्रसर हो सके।
प्रधानमंत्री द्वारा परीक्षा पर की गई चर्चा पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जिस प्रकार विद्यार्थियों को संपूर्ण जीवन को ही परीक्षा बताते हुए उनका आत्मविश्वास बढ़ाया है उससे उन्हें नई दिशा मिलेगी।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों और शिक्षकों से रूबरू हुए। उन्होंने विद्यालय में स्काउट गाइड और एनसीसी की गतिविधियों का अवलोकन किया तथा पराक्रम स्थल पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इससे पूर्व उन्होंने शैक्षिक नवाचार के तहत विद्यार्थियों द्वारा तैयार की गई अध्ययन सामग्री की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
इस मौके पर विद्यार्थियों से संवाद कर डॉ सरकार ने उनकी हौसला अफजाई की तथा विद्यार्थियों ने भी अपने अनुभव दूरदर्शन आकाशवाणी संवाददाता से बांटे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!