NATIONAL NEWS

नई शिक्षा नीति 2020 के तहत राजस्थान के संस्कृत शिक्षा विभाग की नई पहल : शिक्षकों के लिए बुनियादी साक्षरता संख्या ज्ञान तथा आकलन आधारित शिक्षक प्रशिक्षण ! पढे खबर और देखे विडियो

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
शिक्षकों के लिए बुनियादी साक्षरता संख्या ज्ञान तथा आकलन आधारित शिक्षक प्रशिक्षण

नई शिक्षा नीति 2020 के तहत राजस्थान के संस्कृत शिक्षा विभाग की नई पहल : शिक्षकों के लिए बुनियादी साक्षरता संख्या ज्ञान तथा आकलन आधारित शिक्षक प्रशिक्षण


बीकानेर। नई शिक्षा नीति के प्रकाश में राजस्थान के संस्कृत शिक्षा विभाग द्वारा बुनियादी साक्षरता संख्या ज्ञान तथा आकलन आधारित 6 दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। संभागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारी डॉ किशन लाल उपाध्याय ने बताया कि राजस्थान देश का पहला ऐसा राज्य है जहां पर संस्कृत शिक्षा विभाग की स्थापना की गई है।साथ ही एसएसआईआरटी संस्कृत विषय के प्रशिक्षण हेतु नवाचार कर रही है, जिसके अंतर्गत एफएलएन प्रशिक्षण का यह प्रथम प्रयास है। उन्होंने बताया कि बीकानेर संभाग में तीन जगह पर यह प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, इसमें पूर्व प्राथमिक विद्यार्थियों हेतु नवीन तकनीक के माध्यम से उन्हें बुनियादी शिक्षा तथा संख्या आधारित शिक्षा देने का प्रयास करने के मध्य नजर शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत स्कूल नापासर में शिक्षक प्रशिक्षण ले रही अंजू चौधरी का कहना है कि बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान पर आधारित प्रशिक्षण में बच्चों को उनकी आवश्यकता के अनुसार किस प्रकार सिखाया जाए इसका प्रशिक्षण मेंटर्स द्वारा प्रदान किया जा रहा है। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तिलक नगर में प्रशिक्षण ले रही अभिलाषा शर्मा ने बताया कि 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत नवाचारों से सिखाने हेतु शिक्षकों को तैयार किया जा रहा है। प्रशिक्षण ले रहे दिनेश सुथार ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य 3 से 8 वर्ष तक के बच्चों से मूलभूत साक्षरता व गणितीय संक्रियता सीखने के लिए किस प्रकार उन्हें खेल-खेल में फ्लैश कार्ड के माध्यम से तथा अन्य तकनीकों के माध्यम से सिखाया जाए, इसका प्रशिक्षण शिक्षकों को दिया जा रहा है। शिविर में प्रशिक्षण दे रहे प्रशिक्षक बुद्धि प्रकाश स्वामी ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से शिक्षकों के क्षमता वर्धन समग्र शिक्षा को प्राप्त करने के तरीकों सहित अन्य तकनीकों पर कार्य किया जा रहा है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!