नए जिलों को शिक्षा विभाग से जुड़े पद मिलेंगे:वित्त विभाग पदों की स्वीकृति में जुटा; हेल्थ डिपार्टमेंट को CMHO दिए
बीकानेर

राजस्थान में 17 नए जिलों के अस्तित्व में आने के साथ ही वित्त विभाग अब इन जिलों में पद स्वीकृत करने में जुट गया है। पिछले दिनों हेल्थ डिपार्टमेंट के पद स्वीकृत हुए तो अब शिक्षा विभाग से जुड़े पद भी इन जिलों को मिल गए हैं। वित्त विभाग की स्वीकृति के बाद शिक्षा विभाग ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक को पदस्थापन के लिए स्वीकृति दी है।
प्रदेश के सभी नए जिलों में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक और जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक के एक-एक पद स्वीकृत किए गए हैं। इसके अलावा अन्य पद भी दोनों ऑफिस को समान रूप से दिए गए हैं। दोनों ऑफिस हर जिले में अलग-अलग संचालित होते हैं, ऐसे में इन जिलों में भी अलग-अलग होंगे।
अब दोनों के लिए सहायक लेखाधिकारी ग्रेड-1, प्रशासनिक अधिकारी, कनिष्ठ लेखाकार, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ सहायक, कनिष्ठ सहायक के साथ ही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद भी दिए गए हैं। अब निदेशक इन पदों पर अधिकारियों का पदस्थापन करेंगे। बड़ी संख्या में शिक्षा अधिकारियों को इधर-उधर जाना पड़ सकता है। खासकर जिला शिक्षा अधिकारी और अकाउंटेंट अन्य जिलों से नए जिलों में जा सकते हैं।
इससे पहले हेल्थ डिपार्टमेंट ने भी नए पद स्वीकृत किए हैं। इसमें संभाग मुख्यालयों पर संयुक्त निदेशक के पद आवंटित किए गए हैं, वहीं नए जिला मुख्यालयों पर सीएमएचओ के साथ ही अन्य पद दिए गए हैं। हेल्थ डिपार्टमेंट भी जल्द ही पदस्थापन करेगा। माना जा रहा है कि नए जिलों में सभी विभागों के ऑफिस इसी महीने शुरू हो जाएंगे।
Add Comment