NATIONAL NEWS

नगर निगम की ट्रैक्टर ट्रॉली से कचरा परिवहन व्यवस्था नए सिरे से प्रारंभ महापौर सुशीला कंवर ने दिखाई हरी झंडी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। शहर में नगर निगम के माध्यम से ट्रैक्टर ट्रॉली से उठने वाले कचरे, मिट्टी और नाली शिल्ट आदि की व्यवस्था लंबे समय से अटकी हुई थी। दिसंबर 2020 में नगर निगम द्वारा की गई निविदा के समयपूर्ति के बाद लगातार आई प्रशासनिक एवम तकनीकी दिक्कतों के कारण नया टेंडर नहीं हो पाया। लगातार 2 साल 9 महीने से एक ही संवेदक द्वारा कार्य किया जा रहा था। जिसके बाद स्थानीय निकाय विभाग द्वारा आरटीपीपी नियमों को हवाला देते हुए यथाशीघ्र नवीन निविदा कर नए सिरे से कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। हाल ही में हुए टेंडर में सफल संवेदक करणी कॉर्पोरेशन द्वारा आज गांधी जयंती के अवसर पर सभी 80 वार्डों, मुख्य मार्गों आदि में कचरा परिवहन हेतु नगर निगम द्वारा निर्धारित 60 ट्रैक्टर ट्रॉली की सहायता से कार्य प्रारंभ कर दिया गया । वल्लभ गार्डन डंपिंग यार्ड मार्ग पर स्थित पार्किंग से नगर निगम महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित द्वारा हरी झंडी दिखाकर सभी ट्रैक्टर ट्रालियों को वार्डों में कचरा परिवहन हेतु रवाना किया गया।
नगर निगम द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली में मिट्टी, ढेरियां, नाली की शील्ट, झाड़ आदि कचरा परिवहन कर डंपिंग यार्ड लाया जाएगा। फिलहाल प्रति ट्रैक्टर 3 ट्रिप प्रतिदिन की व्यवस्था की गई है। महापौर सुशीला कंवर ने पिछले टेंडर के मुकाबले इस टेंडर में भारी शास्तियों के साथ जारी करवाया था। पिछले संवेदक के बार बार काम बंद कर देने एवं ट्रिप काम करने की शिकायतों के कारण नवीन निविदा में निर्धारित ट्रिप से कम ट्रिप करने तथा पूरे दिन काम नही करने पर भारी शास्ति का प्रावधान किया गया है।
महापौर ने बताया की नगर निगम शहर की स्वच्छता के लिए सदैव कटिबद्ध है। घर घर कचरा संग्रहण के माध्यम से जनजागरुकता हुई है लेकिन अभी भी हम शहरवासी खुद अपने शहर को गंदा कर रहे हैं। आवसीय तथा व्यवसायिक दोनो क्षेत्रों में घर घर कचरा संग्रहण किया जा रहा है। बावजूद इसके लोग अभी भी खुले में कचरा फेंक रहें है। आज गांधी जयंती पर लंबे समय से अटकी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली की निविदा में सफल संवेदक द्वारा कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। हमारा उद्देश्य है की जिस तरह हर घर से कचरा संग्रहण किया जा रहा है उसी तरह शहर के सभी वार्डों से सड़कों पर पसरी मिट्टी, नालियों की शिल्ट, झाड़ एवं अन्य कचरा शत प्रतिशत परिवहन कर डंपिंग यार्ड लाया जाए। हमारे बीकानेर को स्वच्छ बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे ताकि हम आने वाली पीढ़ी को एक स्वच्छ सुंदर तथा स्वस्थ बीकानेर दे सकें।
इस दौरान कंपनी के डायरेक्टर राजेंद्र जाखड़, हरी जाखड़, पार्षद प्रतिनिधि आदर्श शर्मा, कंपनी के अधिकारी सुपरवाइजर, निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!