बीकानेर। शासन श्री साध्वी मंजू प्रभा जी के सानिध्य में तेरापंथ महिला मंडल बीकानेर द्वारा ननद भाभी कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत साध्वी श्री जी के नमस्कार महामंत्र से हुई l महिला मंडल की अध्यक्ष व मंत्री द्वारा सभी बहनों का स्वागत किया गया । महिला मंडल की बहनों द्वारा प्रेरणा गीत से मंगलाचरण किया गया l सर्वप्रथम साध्वी श्री जयंतयशा जी ने समताल प्रेक्षा करवाई गई l उप मंत्री नीतू रामपुरिया ने सभी बहनों का स्वागत किया l ननद भाभी की जोड़ियां ने बहुत ही सुंदर एवं रोचक प्रस्तुतियां दी l शासन श्री साध्वी मंजू प्रभा जी ने अपने उद्बोधन में कहा ननद भाभी के रिश्ते के महत्व को समझें तथा कोई कड़वाहट हो तो उसे दूर करें और उसे अनमोल बनाएं साध्वी श्री गुरुयशा जी ने बताया कि नई भाभी जब ससुराल में आती है तो ननद एक दोस्त का रोल अदा करती है l इसी के साथ अध्यक्ष दीपिका बोथरा, उपाध्यक्ष श्रीमती अंजू बोथरा, मंत्री रेणु बोथरा ने अपने विचार रखें कार्यक्रम का कुशल संचालन श्रीमती मोनिका बैद ने किया।
Add Comment