बीकानेर। नवनियुक्त एडीएम सिटी बीकानेर (अतिरिक्त जिला कलेक्टर, नगर) श्रीमान जगदीश प्रसाद जी गौड ने अपना कार्यभार ग्रहण किया। इस शुभावसर पर मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन द्वारा उनका पुष्प गुलदस्ता देकर स्वागत सत्कार कर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
रक्तमित्र घनश्याम ओझा सारस्वत ने बताया कि एडीएम साहब ने 31 माह झुंझुनूं में अपना कार्यकाल के दौरान जनता और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया हैं। इस दौरान कोविड काल और लैंपी जैसी महामारी में भी जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहें। बीकानेर शहर में आप जैसे अनुभवी, उत्कृष्ट कार्यशैली वाले प्रशासनिक अधिकारी का पदभार ग्रहण करना हमारा परम सौभाग्य है। एडीएम साहब सामाजिक सेवा क्षेत्र में रक्तदान सेवा, गौसेवा और जरूरतमंदो की सेवा में हमेशा तत्पर रहते है।
इस दौरान मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन के विक्रम इछपुल्याणी अरोड़ा, कानि. मुखराम जाखड़, घनश्याम ओझा (सारस्वत जी.एस.), रविशंकर ओझा, मुकुंद ओझा, पीयूष जोशी आदि उपस्थित रहे।
Add Comment