बीकानेर। नागणेची जी मंदिर के पास रेलवे लाइन पर रेल से कट कर एक युवा ने जान दे दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगाशहर स्थित गोपेश्वर बस्ती निवासी केदार अग्रवाल उम्र 33 वर्ष मोटरसाइकिल पर घर से निकला था। रात लगभग 9.30 बजे के करीब मोटरसाइकिल से केदार घटनास्थल पर पहुंचा तथा साइड में मोटरसाइकिल खड़ी कर उसने रेल के आगे आकर अपनी जान दे दी। उसकी मोटरसाइकिल घटना स्थल के पास खड़ी मिली है जिस पर उसका सामान तथा पहचान पत्र भी प्राप्त हुए हैं। उसके आधार कार्ड से ही उसकी शिनाख्त की जा सकी है।
घटना की सूचना मिलते ही खिदमतगार खादिम समिति के लोग एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे। जहां से शव को पीबीएम अस्पताल ले जाया गया है समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिवारजन मौके पर नहीं पहुंचे थे। पुलिस मृत्यु के कारणों की जांच कर रही है।असहाय सेवा संस्थान, बीकानेर के राजकुमार खड़गावत, कन्हैया जी, ताहिर हुसैन,अब्दुल सतार, मो जुनैद, रमज़ान, जेठाराम तंवर, आसुराम कच्छावा, ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के सोयेब भाई, हाजी ज़ाकिर, नसीम भाई आदि मौके पर पहुंचे।
Add Comment