बीकानेर । डेहरु माता विकास समिति के स्वागताध्यक्ष भँवर पुरोहित ने बताया कि आगामी 22 मई 2023 को प्रस्तावित गजनेर रोड़ स्थित स्याऊ बाबा मंदिर परिसर समीप नव निर्मित मन्दिर में डेहरु माता मूर्ती प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पूर्व आज नागौर स्थित पुरोहित/ओझाओं की कुलदेवी डेहरु माता मंदिर से ज्योत लेकर बीकानेर पैदल आने वाले प्रतिनिधि मंडल को ध्वज पताका दिखाकर किया रवाना – बीकानेर से रवाना हुए प्रतिनिधिमंडल ट्रस्टी विजय पुरोहित, नारायण पुरोहित, शिवशंकर व्यास, सुशीलादेवी व्यास को ट्रस्ट अध्यक्ष पवन पुरोहित,एडवोकेट रमेश पुरोहित, एडवोकेट अनिल पुरोहित,मास्टर पवन पुरोहित ने प्रतिनिधि मंडल को ध्वज पताका दिखाकर किया रवाना नागौर डेहरु माता मंदिर से बीकानेर डेहरु माता मंदिर तक पैदल जाने वाले यात्री कार्यक्रम से पूर्व पांच दिवस में अपनी पद यात्रा के साथ ज्योत लेकर बीकानेर पहुंचेगे.
मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रत्येक वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित हो इसलिए पुरोहित समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित होकर सर्व समाज को आमंत्रण दिया.
सादर – डेहरु माता विकास समिति,बीकानेर .
Add Comment