NATIONAL NEWS

नारायण हॉस्पिटल जयपुर द्वारा जोड़ प्रत्यारोपण एवं स्पोर्ट्स इंजरी पर इंटरएक्टिव सेमिनार आयोजित: अनेक मरीज हुए लाभान्वित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

Interactive seminar on joint replacement and sports surgery by Dr Hemendra Kumar Agarwal

देखे विडियो और चैनल को जरूर सब्सक्राइब करें

Interactive seminar on joint replacement and sports surgery by Dr Hemendra Kumar Agarwal


बीकानेर। नारायण हॉस्पिटल जयपुर द्वारा जोड़ प्रत्यारोपण एवं स्पोर्ट्स इंजरी पर इंटरएक्टिव सेमिनार रविवार को बीकानेर के होटल चिराग में आयोजित हुआ। रोटरी क्लब बीकानेर अयोध्या के सौजन्य से आयोजित हुए इस सेमिनार में विशिष्ट स्पीकर ऑर्थोपेडिक एवं जोड़ प्रत्यारोपण एवं स्पोर्ट्स इंजरी विशेषज्ञ डॉक्टर हेमेंद्र कुमार अग्रवाल ने घुटने के दर्द यानी अर्थराइटिस से बचाव और उसके रोकथाम पर चर्चा, ज्वाइंट रिप्लेसमेंट में व्यायाम के प्रभाव तथा रोगियों द्वारा अपने इलाज के अनुभव सहित शंकाओं के समाधान के लिए सीधे संवाद का सत्र भी आयोजित किया। इस सेमिनार में विभिन्न रोगियों ने भी अपनी शंकाओं का न केवल समाधान लिया अपितु ज्वाइंट रिप्लेसमेंट की नई तकनीक के बारे में भी जाना। इस दौरान विशेष बातचीत में डॉक्टर हेमेंद्र कुमार अग्रवाल ने टी आई एन नेटवर्क को बताया कि हाल ही में हनुमानगढ़ गंगानगर एवं बीकानेर क्षेत्र के लोगों में गठिया रोग अधिक मात्रा में देखने को मिला है इसके साथ ही महिलाओं में इस रोग की अधिकता होने लगी है उन्होंने इसके लिए उचित खान-पान एवं दिनचर्या को महत्वपूर्ण बताया। आईपीडीजी रोटेरियन राजेश चूरा ने कहा कि रोटरी समय-समय पर समाज सेवा एवं मेडिकल के क्षेत्र में इस प्रकार के कार्यों का आयोजन करवाता रहता है ताकि आमजन को इससे लाभ मिल सके। रोटरी आध्या की ओर से इस अवसर पर उपस्थित अध्यक्ष माया चांडक, सचिव शीला सांखला, रोटेरियन निशिता सुराणा, रोटेरियन भारती गहलोत और रोटेरियन दीपिका चौधरी की टीम ने डॉ हेमेंद्र कुमार का स्वागत किया।
नारायण हॉस्पिटल की ओर से आशीष शर्मा ने इस अवसर पर डॉ हेमेंद्र कुमार अग्रवाल का आभार जताया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!