GENERAL NEWS

नाल बड़ी गांव में जय माँ करणी क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आगाज…

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


पहले दिन हुए तीन मैच में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
बीकानेर 05 जनवरी 2025 । नाल बड़ी गांव में जय माँ करणी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। आयोजनकर्ता संदीप सिंह, और अनिल कच्छावा ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता 8 दिनों तक जारी रहेगी। इसमें कुल 40 टीमों ने भाग लिया है। प्रतियोगिता के फाइनल विजेता को 21 हजार रुपए और उपविजेता को 11 हजार रुपए नकद पुरस्कार दिया जाएगा। आयोजन से जुडे जीतू शर्मा ने बताया कि रविवार को उद‌्घाटन समारोह के मुख्य अथिति नाल सरपंच सुरजाराम मेघवाल,भाजपा युवामोर्चा देहात महामंत्री घनश्याम रामावत, दिलीप सिंह, भंवर महाराज, रामेश्वर कस्वां, दुर्गा राम चौधरी, युवा नेता अजय व्यास, पूनम सिंह, श्रवण कुमावत, सुरेंद्र सिंह, मंगत कुमावत, सोहन मेघवाल थे।
पहले दिन रविवार को नाल एयरफोर्स और श्रीरामसर के बीच मैच हुआ। इसमें टॉस घनश्याम रामावत ने करवाया। श्रीरामसर की टीम ने टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। पहला मैच नाल एयरफोर्स की टीम ने 5 विकट से अपने नाम किया। इस मैच में 4 विकेट लेकर मेन ऑफ द मैच साहिल रहे। दूसरा मैच माजीसा क्लब नाल बनाम खारा जुनियर के बीच हुआ। इसमें माजीसा क्लब नाल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की। यह मैच में खारा जूनियर ने जीता। इस मैच में 4 विकेट और 21 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच राकेश कुमार रहे। प्रतियोगिता का तीसरा मैच डीएसएस क्लब कानासर बनाम डाया यूनिटेड के बीच हुआ। डाया यूनिटेड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। डाया यूनिटेड की टीम ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। इस मैच में 5 विकेट और 7 रन बनाकर वीरेंद्र मैन ऑफ द मैच रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!