NATIONAL NEWS

निलंबित ASP दिव्या मित्तल के पास मिली 123% ज्यादा संपत्ति:उदयपुर के रिसॉर्ट पर खर्च किए 1.65 करोड़ रुपए, साथी सुमित के पास 523% ज्यादा प्रॉपर्टी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

निलंबित ASP दिव्या मित्तल के पास मिली 123% ज्यादा संपत्ति:उदयपुर के रिसॉर्ट पर खर्च किए 1.65 करोड़ रुपए, साथी सुमित के पास 523% ज्यादा प्रॉपर्टी

दो करोड़ की रिश्वत मामले में पकड़ी गई एसओजी की निलंबित एएसपी दिव्या मित्तल और उसके सहयोगी सुमित के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति को लेकर एसीबी ने मामला दर्ज किया है। टीमों ने शुक्रवार को जयपुर, झुंझुनूं और उदयपुर में दिव्या और सुमित के ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया। एसीबी ने जांच में पाया कि दिव्या के पास आय से 123.53 प्रतिशत अधिक संपत्ति है। वहीं, सुमित के पास 523.34 प्रतिशत अधिक संपत्ति मिली।

एसीबी के अजमेर ASP अतुल साहू के नेतृत्व में टीम की ओर से जयपुर में दो सौ फीट बाइपास स्थित हीरा नगर के फ्लैट पर सर्च किया गया। वहीं, झुंझुनूं के चिड़ावा में डिप्टी शब्बीर के नेतृत्व में टीम ने दिव्या के घर पर छापा मारा। चिड़ावा की पिलानी रोड पर स्थित दिव्या के घर को सीज कर दिया। उदयपुर में रिसॉर्ट पर डिप्टी पारसमल और सुमित के ठिकानों पर सर्च डिप्टी उमेश ओझा के नेतृत्व में सर्च किया गया।

झुंझुनूं के चिड़ावा की पिलानी रोड पर स्थित दिव्या मित्तल के घर को सीज कर दिया।

झुंझुनूं के चिड़ावा की पिलानी रोड पर स्थित दिव्या मित्तल के घर को सीज कर दिया।

दिव्या के खिलाफ एफआईआर दर्ज
एसीबी की ओर से 6 जून को दर्ज की गई एफआईआर में बताया- दस्तावेजों की जांच से पता चला कि 27 दिसंबर 2010 से 16 जनवरी 2023 तक दिव्या मित्तल उदयपुर और अजमेर में अलग-अलग पद पर तैनात रही। इस दौरान सिर्फ 13 साल में आय 1.51 करोड़ से ज्यादा 1.86 करोड़ हो गई। दिव्या की कुल संपत्ति 123.53 प्रतिशत अधिक है। इसके उसके पास कोई दस्तावेज नहीं है।

4 बैंक खाते मिले
एसीबी को दिव्या मित्तल के चार बैंक अकाउंट भी मिले हैं। उदयपुर स्थित भारतीय स्टेट बैंक में 2 और यस बैंक में 2 अकाउंट मिले। इन चारों अकाउंट से एसीबी को 4 लाख 90 हजार 798.37 रुपए मिले। एसीबी ने एफआईआर में बताया- दिव्या मित्तल के द्वारा अवैध रूप से अर्जित राशि को अपने परिजनों के बैंक खातों में नकद जमा करवा कर बाद में अपने बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता था।

ये संपत्ति मिली

  • उदयपुर में 33 लाख का रिसॉर्ट नेचल हिल
  • फार्म हाउस में 8.70 लाख का कीमती सामान मिला
  • झुंझुनूं में 7 लाख की जमीन
  • जयपुर में 8 लाख की जमीन
  • 1.50 लाख का डबल बेड
  • 71 लाख सैलरी के रूप में

इससे अलावा दिव्या ने 2 करोड़ 74 लाख रुपए इन 13 सालों में खर्च भी किए हैं। इसमें सबसे बड़ी राशि उदयपुर रिसॉर्ट में 1 करोड़ 65 लाख के निर्माण कार्य पर खर्च की गई है।

सुमित के खिलाफ दर्ज की ये एफआईआर

सुमित कुमार के पास कुल आय 22.76 लाख के बदले 1.19 करोड़ की संपत्ति मिली है। उक्त संपत्ति सुमित कुमार की आय के 523.34 प्रतिशत अधिक है। इसका उसके पास कोई लेखा-जोखा नहीं है।

4 जनवरी को मिली थी शिकायत

दरअसल, 4 जनवरी को शिकायतकर्ता ACB के पास आया था। उसने बताया था कि हरिद्वार में दवा बनाने की एक कंपनी है। उससे दलाल के जरिए 2 करोड़ की रिश्वत की डिमांड की गई थी। एसीबी ने इस संबंध में अपनी यूनिट को तैयार कर लिया। 12 जनवरी को एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत ट्रैप की कार्रवाई करने के लिए जयपुर से रवाना हुए थे।

आरोपियों को 25 लाख काम से पहले और 25 लाख काम के बाद देने की बात तय हुई थी। आरोपी दलाल ने उस दौरान पैसा नहीं लिया। 2 करोड़ की रिश्वत मांगने के मामले में जयपुर ACB टीम ने अजमेर में 16 जनवरी को SOG की ASP दिव्या मित्तल को पकड़ा था। दिव्या मित्तल को एसीबी की टीम अजमेर से जयपुर लाई थी। इसके बाद गिरफ्तार कर लिया गया था।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!