DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

नूपुर शर्मा से डिबेट करने वाले रहमानी का अजमेर कनेक्शन:सरवर चिश्ती बोला- PFI-SDPI मुसलमानों की मददगार, इनका साथ दें

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

*नूपुर शर्मा से डिबेट करने वाले रहमानी का अजमेर कनेक्शन:सरवर चिश्ती बोला- PFI-SDPI मुसलमानों की मददगार, इनका साथ दें*
विवादित बयान देने वाले अजमेर दरगाह के अंजुमन सैय्यद जादगान के सचिव सैय्यद सरवर चिश्ती का एक पुराना वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में चिश्ती उसी तस्लीम रहमानी के साथ PFI (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) की वकालत करते दिख रहा है, जिसके साथ TV पर डिबेट के दौरान नूपुर शर्मा ने भडकाऊ बयान दिया था। एजेंसियां PFI को आतंकी संगठन सिमी का बदला रुप मानती हैं।वीडियो में चिश्ती के साथ PFI पदाधिकारी और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) के नेता भी दिख रहे हैं। इसमें वो PFI और SDPI ऑर्गेनाइजेशंस को मुसलमानों की मददगार बता रहे हैं।

*दोनों संगठनों के नेता मौजूद*
इसमें SDPI नेता तस्लीम रहमानी, PFI का अनीस, SDPI का जनरल सेक्रेटरी मोहम्मद शफी, राजस्थान PFI अध्यक्ष आसिफ और सरवर चिश्ती नजर आ रहे हैं। चिश्ती बोल रहा है- PFI को गोदी मीडिया बड़ा बदनाम कर रही है। PFI और SDPI जैसी तंजीमे मुसलमानों की आवाज उठाती है और उनकी मदद करती है।

*PFI की पॉलिटिकल विंग है SDPI*
साल 2009 में बनी सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) को इस्लामिक कट्टरपंथी संगठन, पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) का ही राजनीतिक संगठन माना जाता है।हाल में बिहार के पटना में PM नरेंद्र मोदी के दौरे से एक दिन पहले 11 जुलाई काे आईबी के इनपुट पर बिहार पुलिस ने कार्रवाई कर आतंकियों के नेटवर्क का खुलासा किया था। इस दौरान पकड़े गए 3 आरोपियों के पास इंडिया 2047 नाम का 7 पेज का डॉक्यूमेंट भी मिला था। इसमें दर्ज प्लान पर काम करते हुए वो अगले 25 साल में भारत को मुस्लिम राष्ट्र बनाना चाहते थे।
इस साजिश में शामिल जिन 26 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई, वो सभी आरोपी PFI और SDPI से जुड़े हुए है। इससे पहले साल 2006 में मुंबई और 2008 में अहमदाबाद विस्फोटों में PFI का नाम आया था।

*चिश्ती के पहले भी दो वीडियो आये थे सामने*
26 जून को अजमेर में सकल हिन्दू समाज ने शांति मार्च निकाला था। इसके बाद सैय्यद सरवर चिश्ती का एक वीडियो सामने आया। जिसमें वो कह रहा है कि मुस्लिम समाज ने नुपूर शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर जुलूस निकाला था, लेकिन इसके बाद हिन्दू समाज ने जूलस क्यों निकाला? इससे भावनाएं आहत हुई और मुसलमान ये कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।
प्रशासन की दी गई जुलूस निकालने की इजाजत से जले पर नमक छिड़कने का काम हुआ है। इससे हम दुखी है।वहीं एक दूसरे वीडियो में वो 15 जून को अंजुमन सैय्यद जादगान के चुनाव के बाद संबोधित करते दिखा कि ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह व नबी की शान में गुस्ताखी कभी कबूल नहीं करेंगे और अगर ऐसा करोगे तो पूरा हिन्दुस्तान हिल जाएगा।

*बेटे का भी विवादित वीडियो*
हाल ही में सैय्यद सरवर चिश्ती के बेटे आदिल चिश्ती का भी वीडियो सामने आया था, जिसमे वो नुपूर शर्मा सहित हिन्दू देवी-देवताओं को लेकर बेहद आपत्तिजनक बयानबाजी करता दिखा। इस वीडियो पर बवाल होने के बाद बुधवार रात आदिल ने फिर से एक वीडियो पोस्ट कर माफी भी मांगी।

*मोदी पर दिया था विवादित बयान*
10 साल पहले कर्नाटक में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के मंच से सार्वजनिक तौर पर भाषण देते हुए सैयद सरवर चिश्ती ने तब नरेंद्र मोदी के PM बनने की अटकलों पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि अगर मोदी प्रधानमंत्री बन गए तो कोई ताज्जुब नहीं होगा कि सभी मुसलमान आतंकवादी बन जाएं। इसके बाद उस पर वहां मामला भी दर्ज हुआ था।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!