NATIONAL NEWS

नेतन्याहू का तरीका इजरायल का फायदा नहीं नुकसान कर रहा… बाइडेन ने गाजा में बिगड़ती स्थिति पर दोस्त को घेरा

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

नेतन्याहू का तरीका इजरायल का फायदा नहीं नुकसान कर रहा… बाइडेन ने गाजा में बिगड़ती स्थिति पर दोस्त को घेरा

इजरायल की ओर से लगातार बमबारी भी की जा रही है। इससे एक तरफ मौतें हो रही हैं तो दूसरी ओर मलबे में दबे लोगों को निकालने में दिक्कत आ रही है। इससे बीमारियां पनपने का खतरा पैदा हो रहा है। लोगों के सामने पेट भरने का भी संकट है।

हाइलाइट्स

  • 7 अक्टूबर के बाद से जारी हैं इजरायल के हमले
  • इजरायली हमलों में तबाह हो चुका है गाजा शहर
  • गाजा की 85 फीसदी आबादी को छोड़ने पड़े हैं घर
Israel in Gaza
अमेरिका ने आलोचना के साथ ही इजरायल को समर्थन भी जारी रखा है।

वाशिंगटन: गाजा में इजरायल के करीब पांच महीने से चल रहे हमलों में 30 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मरने वालों में ज्यादातर बच्चे और महिलाए हैं। बड़ी संख्या में लोग विस्थापित हुए हैं, जिसने एक मानवीय संकट भी खड़ा कर दिया है। गाजा में ठीक से राहत सामग्री ना पहुंचने के चलते लोग भूख से मरने की कगार पर हैं। अस्पतालों में कुपोषण और इसकी वजह से बीमार पड़े बड़ी संख्या में बच्चे भर्ती कराए जा रहे हैं। इस पर दुनियाभर में इजरायल की आलोचना हो रही है। अब उसके सबसे करीबी दोस्त अमेरिका की ओर से भी एतराज जताय गया है।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने शनिवार को एक इंटरव्यू में कहा कि जिस तरह से गाजा में आम लोगों की जान जा रही है, वो इजरायल के लिए अच्छा नहीं है। बाइडेन ने कहा, ‘मुझे लगता है प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू गाजा में हमास के खिलाफ अपने युद्ध के तरीके से इजराइल की मदद करने के बजाय उसे नुकसान पहुंचा रहे हैं। नेतन्याहू को इस कार्रवाई के परिणामस्वरूप निर्दोष लोगों की मौत की घटनाओं पर और ध्यान देना चाहिए। बाइडेन ने ये भी कहा कि गाजा के रफाह में करीब 13 लाख फिलिस्तीनियों ने शरण ली है, इजरायल के लिए इस क्षेत्र पर हमला रेड लाइन है।

इजरायल की आलोचना, समर्थन भी दोहराया

जो बाइडेन ने नेतन्याहू की कार्यशैली पर सवाल उठाए तो साथ ही हमास के खिलाफ कार्रवाई के इजराइल के अधिकार के प्रति समर्थन भी जताया। इसके बावजूद माना जा रहा है कि उनकी ताजा टिप्पणी नेतन्याहू के साथ उनके तनावपूर्ण होते संबंधों की ओर इशारा करती है। बाइडन ने गाजा में लोगों के बड़ी संख्या में मारे जाने के सवाल पर कहा कि इजराइल जिसके लिए प्रतिबद्ध है, यह उसके विपरीत है और मुझे लगता है कि यह एक बड़ी गलती है।

बाइडेन कई बार ये कह चुके हैं कि इजराइल गाजा में बड़ी संख्या में आम नागरिकों की मौत होने के कारण अंतरराष्ट्रीय सहयोग खो सकता है। हालांकि बाइडेन ने इजरायल पर युद्धविराम के लिए कोई खास दबाव भी नहीं बनाया है। हालिया इंटरव्यू में भी बाइडेन ने कहा कि वह रॉकेट हमलों से इजराइलियों की रक्षा करने वाले आयरन डोम मिसाइल अवरोधकों जैसे हथियारों की आपूर्ति को नहीं रोकेंगे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!