बीकानेर। 25 सितंबर को नेशनल डॉटर डे पर बीकानेर पुलिस एवं मरू शक्ति के संयुक्त तत्वाधान एवं रोटरी क्लब बीकानेर आध्या, भीखाराम चांदमल ग्रुप, लोटस डेयरी, रामदेव ग्रुप, आदि द्वारा सोफिया स्कूल में “डॉटर ऑफ बीकानेर” पोस्टर का विमोचन किया गया ।इस अभियान के अंतर्गत बीकानेर की श्रेष्ठ एवं होनहार ,प्रतिभाशाली बेटियों को सम्मानित किया जाएगा।



इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। सोफिया स्कूल में पोस्टर विमोचन पर सोफिया स्कूल प्राचार्य सिस्टर मेंबल, रोटरी क्लब बीकानेर आध्या की अध्यक्ष रोटे. भारती गहलोत रोटे. देविका जी गहलोत , श्रीमती विमला डूकवाल आई जी सर भीखाराम चांदमल ग्रुप आदि उपस्थित थे।

Add Comment