
बीकानेर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मण्डल पर अनुपपुर स्टेशन रेलखण्ड पर तीसरी लाइन की स्थापना कार्य के लिये नॉन इंटरलॉकिंग कार्य हेतु ब्लॉक लिया जा रहा है।नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी- रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)1. गाडी संख्या 20471, बीकानेर-पुरी रेलसेवा दिनांक 06.03.22 को रद्द रहेगी।2. गाडी संख्या 20472, पुरी-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 09.03.22 को रद्द रहेगी।
Add Comment