पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के अलीपुरद्वार मण्डल पर कालाईग्राम-गुमानी हाट रेलखण्डों के मध्य नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है, परन्तु एक दिन के लिए यह कार्य नहीं होने के कारण निम्न रेल सेवा पुनः बहाल रहेगी।
- गाडी संख्या 05623, भगत की कोठी-कामाख्या स्पेशल जो दिनांक 05.10.21 को रद्द होनी थी अब इस तारीख को रद्द नहीं होगी।
- गाडी संख्या 05624, कामाख्या-भगत की कोठी स्पेशल जो दिनांक 08.10.21 को रद्द होनी थी अब इस तारीख को रद्द नहीं होगी।
- गाडी संख्या 05633, बीकानेर-गुवाहाटी स्पेशल जो दिनांक 06.10.21 को रद्द होनी थी अब इस तारीख को रद्द नहीं होगी। ।
- गाडी संख्या 05634, गुवाहाटी-बीकानेर स्पेशल जो दिनांक 09.10.21 को रद्द होनी थी अब इस तारीख को रद्द नहीं होगी। ।
Add Comment