नोखा पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार:पीड़िता को दी जान से मारने की धमकी, पुलिस पूछताछ में जुटी
नोखा पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को बुधवार शाम को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि 11 जून को परिवादिया ने मुकदमा दर्ज करवाकर बताया कि लगभग दो वर्ष पूर्व धुडाराम पुत्र हरचंद नायक निवासी उदट खारिया तहसील कोलायत पीड़िता के घर आया व पीड़िता को जान से मारने की धमकी देकर जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया और धमकी दी की किसी को बताया तो उसे और उसके परिवार को जान से मार दूंगा या जबरदस्ती उठा कर ले जाउगा।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी आलोकसिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर प्रकरण में त्वरित अनुसंधान व वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी की तलाश शुरू की गई। आरोपी धुडाराम पुत्र हरचंदराम नायक निवासी खारिया पतावतान हदां को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ व अनुसंधान जारी है।
Add Comment