बीकानेर। नोखा रोड पर बोलेरो, कार और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में कई जने घायल हुए हैं।हादसा नोखा रोड पलाना और उदारामसर के बीच हुआ है घायलों को पीबीएम अस्पताल भेजा गया है। घटना की सूचना मिलते ही असहाय सेवा संस्थान और खादिम खिदमतगार समिति के सेवादार मौके पर पहुंचे तथा एंबुलेंस में घायलों को पीबीएम भेजा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना बीकानेर में नोखा रोड़ पर हुई है। यहां दो गाड़ियों की टक्कर के बीच बाइक सवार भी आ भिड़े।बोलेरो सड़क के एक ओर मिट्टी में जा धंसी वहीं कार- बाइक दूसरी ओर। तीनों गाड़ियों के आगे के हिस्से बुरी तरह टूट गए वहीं लगभग सभी सवारों को चोटें आई हैं लगभग 10 लोगों को चोटें आई है। मौके पर पुलिस के साथ ही सेवादार और एंबुलेंस भी पहुंच गए। सभी घायलों को पीबीएम हॉस्पिटल ले जाया गया है। सेवादारों में असहाय सेवा संस्था और खिदमतगार खादिम सोसायटी के सदस्य शामिल रहे।घायलों मेंहरिकिशन 70, बृजगोपाल 65, समदा 60, रामकिसन 50, पुनमचंद 35, सीताराम 40, सूर्यप्रकाश 30, सरिता 27, शोभिता 07, मनस्वी 04 आदि शामिल हैं।
Add Comment