न्यूजीलैंड में पंजाबी युवक की हत्या:शराब के नशे में 2 विदेशियों ने मारा; 8 दिन बाद गुरदासपुर में अंतिम संस्कार
न्यूजीलैंड में कत्ल किए गए युवक रमनदीप का गुरदासपुर में उसके गांव में अंतिम संस्कार किया गया।
गुरदासपुर के युवक का शव सोमवार को न्यूजीलैंड से उसके गांव कोटली शाहपुर पहुंचा। जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया। युवक रमनदीप सिंह 5 साल पहले न्यूजीलैंड गया था। जहां उसकी हत्या कर दी गई। परिवार के लोगों ने मांग की कि उसके हत्यारों को सख्त से सख्त सजा दी जाए।
रमनदीप के पिता धन्ना सिंह ने बताया कि 12वीं पास करने के बाद रमनदीप 2018 में न्यूजीलैंड गया था। वहां एक कंपनी में उसे सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी मिल गई। अभी उसकी ड्यूटी वहां एक पार्क में लगी हुई थी।
पिता के मुताबिक 8 दिन पहले रमनदीप के दोस्त का फोन आया। उसने बताया कि रमनदीप पार्क में ड्यूटी पर था। वह पार्क बंद करके जाने लगा तो वहां 2 गोरे शराब पी रहे थे। रमनदीप ने उन्हें वहां से जाने को कहा तो वह गुस्से में आ गए और शराब के नशे में रमनदीप की हत्या कर दी।
इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने मांग की कि सरकार युवाओं को यहीं रोजगार दे ताकि उन्हें विदेश जाकर काम न करना पड़े।
Add Comment