बीकानेर। जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं सचिव वीरेंद्र किराडू ने आगामी बजट में रिको लिमिटेड से संबंधित समस्याओं को निपटाने हेतु विधायक जेठानंद व्यास को पत्र भिजवाया | पत्र में बताया गया कि आगामी बजट में वर्तमान में करणी औद्योगिक क्षेत्र व बींछवाल औद्योगिक क्षेत्र में जल भराव की समस्या से निजात दिलवाने हेतु उद्योगपतियों व रिको के मध्य मध्यस्थता कर सीईटीपी की व्यवस्था करवाई जाए | वर्तमान में राज्य के सभी हस्तांतरित औद्योगिक क्षेत्रों में दिनांक 20 अप्रेल 2023 को माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्णयानुसार हस्तांतरित औद्योगिक क्षेत्रों में सब-डिविजन, भू उपयोग परिवर्तन, हस्तांतरण, क्रय आदि गतिविधियों पर पूर्णतया रोक लगा रखी है आगामी बजट में इस समस्या का समाधान करवाया जाए | रीको एरिया में “उद्यम प्रोत्साहन समितियों “का गठन करवाया जाए | रीको एरिया में “जल संरक्षण “मिशन के लक्ष्य की दिशा में, जीरो डिस्चार्ज सुनिश्चित करने वाली इकाईयों को सर्विस-चार्ज में 50%की छूट दिलवाई जाए | रीको एरिया में भुखण्ड विभाजन शुल्क समाप्त किया जाए | रीको एरिया में पर्यावरण मॉनिटरिंग सिस्टम स्थापित किया जाए | रीको एरिया में सड़कों का निर्माण आरसीसी रोड़ के रूप में हों | रीको एरिया में, निवास करने वाले, मालिक, मनैजर, स्टॉफ, श्रमिकों हेतु घरेलू विद्युत कनेक्शन उपलब्ध हों | ओधोगिक क्षेत्रों की सडकों का रखरखाव, सडकों के साइड में पार्किंग हेतु वाल टू वाल इंटरलोकिंग टाइल्स, ड्रेनेज सिस्टम, ओधोगिक क्षेत्र में जलापूर्ति की समस्या में सुधार हेतु घोषणा करवाई जाए | उद्योगों हेतु भू-उपयोग परिवर्तन की प्रक्रिया का सरलीकरण हो साथ ही इसकी निश्चित समय सीमा भी तय हो | स्पेशल इकोनोमिक जोन में खाली भूखंड उद्योगों को उपलब्ध करवाए जाए | भूखंड आवंटन होने के बाद भूखंड के नियमन की कार्यवाही मुख्यालय की बजाय स्थानीय स्तर पर ही हो | सभी औद्योगिक क्षेत्रों में सिविर लाइन डलवाने की घोषणा हो |
Add Comment