
पंजीकृत राज्य स्तरीय व स्थानीय गाइड्स की फीस निर्धारित की, राज्यस्तरीय गाइड 4 पर्यटक तक पूरा दिन 1150 रुपए, आधा दिन 800 रुपए, राज्यस्तरीय गाइड 5 से 15 पर्यटक पूरा दिन 1550, आधा दिन 1150 रुपए, राज्यस्तरीय गाइड 15 से 35 पर्यटक पूरा दिन 2500 रुपए, आधा दिन 1550 रुपए, स्थानीय गाइड 4 पर्यटक तक पूरा दिन 1000 रुपए, आधा दिन 725 रुपए, स्थानीय गाइड 5 से 15 पर्यटक पूरा दिन 1300, आधा दिन 875 रुपए, स्थानीय गाइड 15 से 35 पर्यटक पूरा दिन 1600 रुपए, आधा दिन 1025 रुपए, पर्यटन निदेशक निशांत जैन ने जारी किया आदेश।

Add Comment