पहले दोस्ती की, फिर 11वीं की छात्रा से किया गैंगरेप:नदी में नहाते का बना लिया था वीडियो, सोशल मीडिया पर डालने की देता था धमकी
आरोपी ने पहले नाबालिग छात्रा से दोस्ती की, फिर उसका नहाते हुए वीडियो बनाया और ब्लैकमेल करने लगा। इसके बाद गुरुवार को तीन साथियों के साथ मिलकर गैंगरेप कर दिया। मामला झालावाड़ के गंगधार थाना इलाके के एक गांव का है।
गांव में 11वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा (16) से रेप करने वाले चारों आरोपी भी नाबालिग हैं। माता-पिता को जब बेटी के साथ गैंगरेप का पता चला तो वे उसे लेकर गंगधार थाना पहुंचे। चारों लड़कों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने पॉक्सो की धाराओं में केस दर्ज कर चारों को डिटेन कर लिया। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
थाना अधिकारी संदीप विश्नोई ने बताया- रिपोर्ट में पीड़िता के पिता ने बताया कि एक साल पहले उसकी बेटी के साथ थाना इलाके के ही एक लड़के (17) ने दोस्ती की थी। कुछ दिन पहले लड़के ने बेटी का नदी में नहाते हुए वीडियो बना लिया था।
सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने की धमकी दी
रिपोर्ट के अनुसार, वह लड़का सोशल मीडिया पर वीडियो डालने की धमकी देकर नाबालिग को ब्लैकमेल करने लगा। उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। गुरुवार दोपहर 3 बजे लड़के ने छात्रा को फोन किया और डरा-धमका कर गांव के बाहर एक आरा मशीन पर बुलाया।
यहां उस लड़के के तीन और साथी थे। इनकी उम्र भी 17 साल है। लड़के ने नाबालिग को बाइक पर बैठाया और उसके दोस्त दूसरी बाइक पर थे। वहां से चारों आरोपी नाबालिग को जंगल की तरफ सूने स्थान पर ले गए।
वहां चारों लड़के छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने लगे। छात्रा ने विरोध किया तो उसे वीडियो दिखाया और सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दी। इसके बाद चारों ने उसके साथ गैंगरेप किया। रेप करने के बाद लड़के वहां से भाग गए। पीड़िता पैदल घर पहुंची और माता-पिता को पूरी बात बताई। माता-पिता बेटी के साथ गंगधार थाने पहुंचे और मामला दर्ज करवाया।
पढ़ाई छोड़ चुके हैं चारों लड़के
पीड़िता के पिता की किराना की दुकान है। चारों आरोपी लड़के सातवीं-आठवीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ चुके हैं। चारों के पिता मजदूरी करते हैं। चारों लड़के पीड़िता के ही गांव के हैं।
Add Comment