पाकिस्तान में पैरामिलिट्री फोर्स के कैंप पर हमला, हमले में 22 लोगों के घायल होने की खबर, 3 हमलावरों को मार गिराया गया, पाकिस्तान तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली
खैबर पख्तूनख्वाह में पैरामिलिट्री फोर्स पर आतंकी हमला हुआ है. खबर है कि तीन हमलावरों को मार गिराया गया है.पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह में पैरामिलिट्री फोर्स पर आतंकी हमला हुआ है. तीन हमलावरों को मार गिराया गया है. इस हमले में अब तक 22 लोगों के घायल होने की खबर है. इन सभी को अस्पतालों में ले जाया जा रहा है. हालांकि, अब तक कितने लोग हताहत हुए हैं इसकी अब तक पुष्टि नहीं हो पाई है. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन पाकिस्तान तहरीक-ए-तालिबान ने ली है.
यह हमला ऐसे वक्त पर हुआ है जब वहां पर राजनीतिक रूप से उथल-पुथल मचा हुआ है. पाकिस्तान कि इमरान सरकार इस वक्त मुश्किल में है और सहयोगी दल एमक्यूएम के साथ छोड़ने के बाद उनकी सरकार का गिरना तय माना जा रहा है.
Add Comment