बीकानेर। सेवा संस्कारों से ओतप्रोत ओबेरॉय परिवार ने अपने दिवंगत पिता जी की दूसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि स्वरूप अपना घर आश्रम में आश्रित वृद्धजन को भोजन करवा कर अपने सेवा भाव से उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
आज आयोजित कार्यक्रम में रोटे श्री जगदीप सिंह ओबेरॉय एवम उनके परिवारजन सहित रोटरी से सहायक प्रांतपाल रोटे राजेश बावेजा, क्लब अध्यक्ष रोटे पंकज पारीक, पूर्वाध्यक्ष डॉ मनोज कुडी एवम पारिवारिक मित्रगण आदि ने उपस्थिति दर्ज करवाई।
Add Comment