NATIONAL NEWS

पाली में बड़ा रेल हादसा, सूर्य नगरी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरे 20 घायल

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

*पाली में बड़ा रेल हादसा, सूर्य नगरी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरे 20 घायल*: पाली में आधी रात के बाद हुए हादसे के बाद से हडकंप मचा हुआ है। ट्रेन कुछ ही देर पहले एक शॉर्ट स्टॉपेज के बार फिर से रवाना हुई थी। अधिकतर यात्री गहरी नींद में थे। अचानक तेज धमाके से आवाज आई और फिर लोग चीखने चिल्लाने लगे। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए। जो सवारियां अपर बर्थ पर सो रहीं थी वे तेज आवाज के साथ नीचे आ गिरीं।किसी के सिर में चोट लगी तो किसी के हाथ पैरों में गंभीर चोटे आई हैं। इस हादसे की सूचना के बाद तत्काल जोधपुर जिले से राहत ट्रेन रवाना की गई। घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाने के साथ ही कई ट्रेनों का रुट भी बदला गया। बताया जा रहा है कि पटरियों एक जगह से क्रेक होने के कारण तेज रफ्तार से दौड़ रही एक्स्प्रेस ट्रेन के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए।पाली जिले में हुए इस हादसे के बारे में रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि कुछ ही देर में बांद्रा जोधपुर एक्सप्रेस संख्या 12480 अपने लास्ट स्टॉपेज पर आने वाली थी। लेकिन पाली जिले मंे हादसा हो गया। रेलवे के अफसरों के साथ ही पुलिस के अफसर और चिकित्सा विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है। हांलाकि कुछ सवारियों को घायल होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ की हालत गंभीर होने की भी जानकारी मिल रही है। रेलव के अधिकारियों ने कहा कि लापता लोगों की तलाश के लिए हैल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए गए हैं। लोग इन नंबरों पर अपने लोगों के बारे में जानकारी ले सकते हैं। हादसे की जांच के आदेश भी दिए जा रहे हैं।हेल्पलाइन नंबर जारी किएजोधपुर0291- 2654979(1072)0291- 2654993(1072)0291- 26241250291- 2431646पाली मारवाड़0293- 22503241381072—-*सूर्यनगरी एक्सप्रेस हादसे के कारण रेल यातायात हुआ प्रभावित रणकपुर एक्सप्रेस, जम्मू तवी एक्सप्रेस, रानीखेत एक्सप्रेस, जोधपुर इंदौर एक्सप्रेस सहित विभिन्न यात्री गाड़ी अलग-अलग स्टेशनों पर अटकी

रेलवे प्रशासन ने 12 ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए,दो को रद्द भी किया गया है। कोयंबटूर-हिसारदादर-बीकानेर, चेन्नई-एगमोर जोधपुर जम्मू तवी-अहमदाबाद, जोधपुर-इंदौर, जैसलमेर-काठगोदाम बीकानेर-दादर, कोतवाली-श्रीगंगानगर, पुणे-भगत की कोठी काठगोदाम-जैसलमेर, अहमदाबाद-जम्मू तवी,इंदौर-जोधपुर रेल सेवा रेलवे प्रशासन ने दो ट्रेनों का रद्दी करण किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!