NATIONAL NEWS

पीएनबी के 129वें स्थापना दिवस पर वाॅकथाॅन आयोजित ,संभागीय आयुक्त और पीएनबी मंडल प्रमुख ने किया रवाना

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर, 12 अप्रैल। पंजाब नेशनल बैंक के 129वें स्थापना दिवस पर बुधवार को वाॅकथाॅन का आयोजन हुआ।
संभागीय आयुक्त डाॅ. नीरज के. पवन और पीएनबी के मंडल प्रमुख अभिनंदन सोगानी ने इसे रवाना किया। वाॅकथाॅन की शुरूआत वरिष्ठजन भ्रमण पथ से हुई। यहां से सभी प्रतिभागी कलक्ट्रेट परिसर पहुंचे। जहां बैंक की यूआईटी शाखा परिसर में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान दिव्यांग बच्चों एवं युवाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग चलाने वाले बैंक कार्मिक रामावतार सेन और दुनिया के सबसे ऊंचे दर्रे ‘उमलिंगला’ पर बाइक राइड कर पहुंचने वाली निर्मला का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन उप मंडल प्रमुख रवि स्वामी की अगुवाई में किया गया। आईटी हेड दीनदयाल सुथार ने बताया कि बैंक द्वारा ग्राहकों हेतु हैसल-फ्री एवं सिक्योर यूपीआई लेनदेन हेतु पीएनबी वन एप में क्यू-आर कोड स्कैन की सुविधा अपग्रेड कर दी गई है। वरिष्ठ प्रबंधक रामप्रताप गोदारा ने कहा कि पीएनबी सदैव बेहतर ग्राहक सेवा हेतु कटिबद्ध है।
इस अवसर पर एमसीसी प्रमुख स्नेह कुमार सिंघल, मुख्य प्रबंधक दिग्विजय सिंह, नागेश कुमार कंसल, राधेश्याम सुथार, दीनदयाल सुथार, वरिष्ठ प्रबंधक चंद्रकांत व्यास, रामप्रताप गोदारा, दीपक हर्ष, वासुदेव खत्री, कनक कुमार श्यामसुखा, ईश्वर सोमानी, मनोज चारण, महेश पंवार, अमित गुप्ता, प्रबंधक परीक्षित भार्गव, अभिषेक रंगा, अमित धवल, विकास टेलर, अभिषेक भोजक, अधिकारी जूही कश्यप, प्रदीप अरोड़ा, आकाश गिरी, आनंद ज्याणी समेत बैंक के अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।
बुधवार को ही बैंक की विभिन्न शाखाओं द्वारा ग्राहक सभाओं का आयोजन किया गया। वरिष्ठ शाखा प्रबंधक चंद्रकांत व्यास ने बताया कि शुक्रवार को प्रातः 10 बजे पंजाब नैशनल बैंक एवं रोटरी क्लब मरुधरा के संयुक्त तत्त्वावधान में रक्तदान शिविर लगाया जाएगा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!