बीकानेर, 8 फरवरी। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल द्वारा पीबीएम अस्पताल में साफ सफाई के संबंध में दिए गए निर्देशों की पालना में कार्य में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित कंपनी पर 90 हजार रुपए की पेनल्टी लगाई है।
हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ पी के सैनी ने बताया कि सफाई कार्य मापदंडों के अनुरूप नहीं पाए जाने पर मैसेर्स मारुति कंस्ट्रक्शन कंपनी पर करीब 90 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है तथा भविष्य में कार्य में सुधार करने को कहा गया है।उल्लेखनीय है कि जिला कलेक्टर ने गुरुवार को अस्पताल के विभिन्न वार्ड्स और विंगो में निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए थे।
Add Comment