पीबीएम के ICU की झखझोर देने वाली तस्वीर
पीबीएम में ऑक्सीजन सप्लाई ट्रिप होने को लेकर सवाल
आखिर कौन है इस लापरवाही का जिम्मेदार
शिकायत पर कलक्टर नमित मेहता भी पहुँचे आज अस्पताल
ICU का वीडियो हुआ वायरल जिसमें कह रहे परिजन
करीब 30 मिनट नहीं थी ऑक्सीजन सप्लाई
तो क्या मरीज की मौत का जिम्मेदार PBM?
क्या होगी इस मामलें की जांच मिलेगी दोषी को सजा
एक वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
कहाँ है बीकानेर के जनप्रतिनिधि
जोधपुर चूरू में दिख रहे जनप्रतिनिधि सक्रिय
बीकानेर में फील्ड में नहीं दिख रहा कोई विधायक सांसद
एक दिन मंत्री भंवर सिंह भाटी जरूर दिखे
वे भी जिला कलेक्ट्रेट की बैठक तक ही सिमटे
धरातल पर मदद के लिए नहीं कोई सक्रिय।
शहर के पीबीएम अस्पताल में कोविड-19 के मरीज की ऑक्सीजन कम होने के कारण मृत्यु
पीबीएम अस्पताल के कोविड 19 सेंटर का यह वीडियो वायरल हुआ है जिसमें अस्पताल में मरीजों को ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है ।वहां पर कोई ना उनकी सुध बुध लेने वाला है ना ही कोई संभालने वाला। व्यवस्था इतनी विकट है की ऑक्सीजन की कमी से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है तथा कई लोग ऑक्सीजन की कमी के कारण जीवन मृत्यु के बीच झूल रहे हैं। बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भी अब स्थितियां बिगड़ने लगी है। अस्पताल के कोविड-19 का जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें लगभग एक घंटा ऑक्सीजन रुकने के कारण एक मरीज की मृत्यु हो गई है तथा कई मरीजों की स्थिति भयावह बनी हुई है।
Add Comment