बीकानेर।पीबीएम ब्लड बैंक के विभागाध्यक्ष डॉ. नौरंगलाल महावर को सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज का उप प्राचार्य नियुक्त होने एवं अतिरिक्त कार्यभार मिलने पर पीबीएम ब्लड बैंक अधिकारियों, डॉक्टर्स एवं कार्मिकों द्वारा अभिनंदन किया गया।
इस दौरान स्वागत कार्यक्रम में पीबीएम ब्लड बैंक के तकनीकी सहायक जगदीश शर्मा सारस्वत, स्टोर इंचार्ज सुरेन्द्र प्रजापत, डॉ. अरुण भारती, डॉ. कुलदीप मेहरा, डॉ. कालूराम मेघवाल, डॉ. ऋषि माथुर, डॉ. सोनम आल्हा, डॉ. हेमन्त सीगड़, डॉ. त्रिलोक मीणा, डॉ. गौतम हर्ष, डॉ. ईशान जोशी, इंचार्ज अरूण गौड़, लैब तकनीशियनों में याकूब अली, मांगीलाल सारस्वत, रुद्र संतोष सारस्वत, गोवर्धन गहलोत, ओमप्रकाश चौधरी, राजेश राठी, प्र. स. मोह. वसीम सिपाही, प्रेम जयपाल, भुवनेश दत्त शर्मा, विनायक शंकर पड़िहार, नरेन्द्र सिंघल, कमल पन्नू, गायत्री सारस्वत, प्रियंका कस्वां, सुश्री राजेश कंवर, प्र. स. राजदेवी, नर्सिंग कर्मियों में शोभा ओझा, गायत्री वर्मा, नेहा सोलंकी, मोनिका, कंप्यूटर ऑपरेटर पवन खत्री, जितेन्द्र गहलोत, खालिद, सहायककर्मी गीता बाई और अन्य गण्यमान्य जनों में विश्वजीत सिंह, शिवराज सिंह शक्तावत आदि उपस्थित रहें।
Add Comment