बीकानेर। अखंड भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस पर पीबीएम के शल्य चिकित्सा की ओपीडी विंग में तिरंगा यात्रा निकाली गई। रबनवाज मुगल ने बताया कि यह तिरंगा यात्रा बड़ी धूमधाम से देश की अखंडता, प्रभुता और सभी देशवासियों में सद्भाव बनाए रखने के लिए निकाली गई।
ओपीडी इंचार्ज साजिद परिहार ने आगुंतकों और स्टाफ का आभार जताया और पीबीएम हॉस्पिटल परिसर में तिरंगा वितरण करवाया। इस दौरान साजिद परिहार, रबनवाज मुगल, विकास जाखड़, शुभम, धर्मेंद्र चौधरी, सिल्क स्मिता, शमीम बानो आदि ने तिरंगा यात्रा और यात्रा प्रबंधन में सक्रिय रूप से भाग लिया।
Add Comment