
आलाकमान अब नहीं पीसीसी चीफ को बदलने के मूड में, लंबे समय तक डोटासरा बने रहेंगे अपने पद पर, डोटासरा में गहलोत का विश्वास और भरोसा भी है यह एक IMPORTANT FACTOR, अलबत्ता ‘एक व्यक्ति, एक पद’ के सिद्धांत के चलते डोटासरा को छोड़ना पड़ सकता है मंत्री पद का भार, अलबत्ता दिल्ली में कुछ लोगों ने डोटासरा को दी नेक सलाह, वाणी पर संयम रखने और थोड़ा कम REACT करने की सलाह, पर डोटासरा के सामने यह एक बड़ी चुनौती!, क्योंकि ग्रामीण पृष्ठभूमि के गुदड़ी के लाल डोटासरा हैं साफ-साफ और सीधी बात करने वाले, लेकिन फिर भी उन्होंने दिलाया है जयपुर और दिल्ली के लोगों को भरोसा, विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक विषयों पर थोड़ी कम ‘प्रतिक्रिया’ व्यक्त करने का भरोसा
Add Comment