NATIONAL NEWS

पी बी एम हॉस्पिटल के शव परीक्षण गृह (मोर्चरी) के आगे धरना, आपसी रंजिश में घायल की मृत्यु , परिजन सरकारी नौकरी 50 लाख रुपए मुआवजा तथा दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के लिए अड़े

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर । पी बी एम हॉस्पिटल के शव परीक्षण ग्रह (मोर्चरी) के आगे 100/150 लोग धरने पर बैठे धर्म पाल कटारिया परिवार जनों व गांव के साथ पुनीत ढाल भी उपस्थित हैं 18 अप्रैल की शाम को गांव मालकसर तहसील सरदारशहर जिला चूरू में गिरधारी लाल मेघवाल पुत्र रामूराम मेघवाल की गांव मालकसर के ही ताराचंद जाट ने रणनीति पूर्वक जानलेवा हमला किया चुरु से बीकानेर रेफर बीकानेर पीबीएम हॉस्पिटल में भर्ती थे जिनकी आज 24 अप्रैल 2024 को सुबह 7:00 बजे डॉक्टर ने उनके लगी हुई चोटों के कारण उनकी मृत्यु घोषित कर दी अर्थात ताराचंद जाति जाट में गिरधारी लाल मेघवाल को पुरानी रंजिश के चलते व जातिय द्वेष भावना से ग्रसित कर उन पर जान लेवा हमला किया था इस मामले को लेकर आज करीब ढाई सौ लोग अभी बीकानेर पीबीएम हॉस्पिटल की मोर्चरी के आगे विभिन्न गांवो से इकट्ठे हो चुके हैं और धरना शुरू कर दिया गया है इन सभी धरनार्थियों का यह कहना है कि जब उदयपुर में कन्हैया टेलर की हत्या करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दे सकती है तथा पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा तथा पीड़ित परिवार के दो व्यक्तियों को सरकारी नौकरी दी गई तथा दो चश्मदीद गवाहों को सरकारी नौकरी दी गई तो गिरधारी लाल मेघवाल के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिले तथा पीड़ित परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी मिले तथा 50 लाख रुपए सरकारी मुआवजा मिले।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!