
बीकानेर ।जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमति प्रति चंद्रा के निर्देशानुसार थानाधिकारी बलवंतराम पुनि द्वारा पुलिस थाना बज्जू के ग्राम रक्षको की मिटिंग का आयोजन किया गया। मिटिंग में उपस्थित सभी ग्राम रक्षको को थाना के इलाका में घटित होने वाले अपराधों के संबंध में बताया जाकर, अपराधों की रोकथाम हेतु सजगता का प्रशिक्षण दिया गया।
उन्हे वर्तमान में घटित होने वाले साईबर अपराधों के बारे में जानकारी देकर साईबर हेल्पलाईन 155260 व आमजन के पास आने वाले फर्जी कॉल के ठगी से बचने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। साथ ही सभी ग्राम रक्षको को ग्राम रक्षक दिशा-निर्देश पुस्तिका व ग्राम रक्षक लोगो वितरित किये गये।

Add Comment