पेपर लीक मामले में SOG की छापेमारी:सूचना सहायक एग्जाम में चीटिंग रोकने की लिए सख्ती, 150 आरोपियों पर लिया एक्शन
राजस्थान के अलग-अलग शहरों में SOG ने छापेमारी की है। एसओजी ने पेपर लीक मामले में वांटेड 150 आरोपियों को पकड़ने के लिए एक्शन लिया गया। रेड का मेन मकसद 21 जनवरी को होने वाली सूचना सहायक एग्जाम में चीटिंग रोकने की लिए सख्ती है। SOG सूत्रों की मानें तो कुछ संदिग्धों को राउंड अप किया गया है।
एसओजी के एडीजी वीके सिंह व डीआईजी योगेश यादव के निर्देश में दौसा, करौली, भरतपुर, अलवर और गंगापुर सहित कई जगहों पर कार्रवाई की गई। पहले की सरकार के दौरान हुए पेपर लीक प्रकरणों में SOG कार्रवाई कर रही है। SOG ने सभी 150 आरोपियों की लिस्ट भी बनाई गई थी। जो सभी जिलों के एसपी को भेजी गई है।
एग्जाम को प्रभावित करने वालों पर नजर
राजस्थान में 21 जनवरी को सूचना सहायक का एग्जाम है। जयपुर, भरतपुर, जोधपुर, कोटा, बीकानेर, उदयपुर और अजमेर सेंटर पर एग्जाम होनी है। इसलिए पेपर लीक, चीटिंग, डमी कैंडिडेट मामले में बेल पर जेल से बाहर आए बदमाशों की भी जांच की जा रही है। इसके चलते वे एग्जाम सेंटर के आस-पास भी वह नजर नहीं आ सके।
वहीं, एसओजी के एडिशनल एसपी नरेन्द्र मीना के नेतृत्व में टीम ने शुक्रवार को दौसा जिले के महुवा क्षेत्र में दबिश दी। यहां सालिमपुर गांव में भी पेपर लीक से जुड़े एक संदिग्ध की तलाश में दबिश दी।
Add Comment