NATIONAL NEWS

प्रदेश के विकास के लिए हो रहा अभूतपूर्व काम -मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ने कातर छोटी में किया प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का अवलोकन, उप तहसील का शुभारंभ, शिक्षा राज्यमंत्री, प्रभारी मंत्री, विधायक सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जयपुर, 29 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राज्य सरकार आमजन की समस्याओं के प्रति संवेदनशील है तथा लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान व उन्हें कल्याणकारी योजनाओं का आसानी से लाभ दिलाने के लिए प्रशासन गांवों के संग अभियान शुरू किया गया है। खुशी है कि लोगों को इन शिविरों का भरपूर लाभ मिल रहा है।

मुख्यमंत्री शुक्रवार को चूरू जिले के सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कातर छोटी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर के अवलोकन के बाद ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गांव के निर्धन, जरूरतमंद व्यक्ति को दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ें तथा उसे आसानी से विभिन्न योजनाओं का लाभ मिले, यही इस अभियान का उद्देश्य है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि ग्रामीणों को शिविरों का अधिकतम लाभ दें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित करें।

श्री गहलोत ने कहा कि रीट परीक्षा के दौरान राज्य में शानदार प्रबंधन किया गया और दूसरे राज्यों से परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों एवं उनके परिजनों ने भी स्वीकार किया कि किसी भी सरकार की ओर से इस तरह की व्यवस्था हमने पहले कभी नहीं देखी। गहलोत ने कहा कि हमने राज्य सरकार के इस कार्यकाल में करीब एक लाख लोगों को नौकरी दी है एवं करीब 70 हजार की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। राज्य सरकार के गठन के साथ ही लोगों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन में इजाफा किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए पानी, बिजली, शिक्षा, चिकित्सा सहित हर क्षेत्र में भरपूर काम हो रहा है। राजस्थान में अंग्रेजी माध्यम के सरकारी स्कूल खोले गए हैं और इन स्कूलों की लोकप्रियता ऎसी है कि इनमें प्रवेश के लिए लॉटरी खोलनी पड़ रही है। प्रतिस्पर्धा के इस दौर में आगे बढ़ने के लिए हिन्दी के साथ-साथ अंग्रेजी का ज्ञान भी बेहद जरूरी है। उन्होेंेने कहा कि राज्य सरकार ने 123 नए सरकारी कॉलेज खोले हैं। साथ ही, जिन सरकारी स्कूलों की 11वीं एवं 12वीं कक्षा में 500 बालिकाएं होंगी, वहां कॉलेज स्वीकृत कर दिया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि यदि किसी भी क्षेत्र में कॉलेज खुलवाना है तो सरकारी स्कूलों में अधिक से अधिक बालिकाओं का प्रवेश कराएं। शिक्षा राज्य मंत्री श्री डोटासरा के ध्यानाकर्षण पर उन्होंने कातर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान संकाय खोलने की घोषणा की। सुजानगढ़ विधायक श्री मनोज मेघवाल की सराहना करते हुए श्री गहलोत ने कहा कि इनमें कुछ कर गुजरने की तमन्ना है। मुझे पूरा विश्वास है कि ये सुजानगढ़ की जनता को निराश नहीं करेंगे। यहां की जनता की जो भावनाएं ये मेरे पास लेकर आएंगे, उसके आधार पर अधिक से अधिक काम करने की कोशिश करूंगा।

राज्य की चिकित्सा व्यवस्था हुई सुदृढ़

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी के सहयोग से राजस्थान ने कोरोना का शानदार प्रबंधन किया और कोरोना के दौरान बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों के मरीजों का यहां इलाज हुआ। चालीस-चालीस हजार रुपए की तक की कीमत के इंजेक्शन आमजन को निःशुल्क लगाए गए। राज्य सरकार ने ऑक्सीजन और दवाओं के लिए सतत प्रयास कर व्यवस्थाएं सुचारू कीं। प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्थाएं सुदृढ़ हुई हैं और आज दूसरे राज्यों के मरीज यहां चिकित्सा के लिए आ रहे हैं। उन्होेंने कहा कि कोरोना के मरीजों की संख्या अभी कम जरूर हुई है, लेकिन खतरा पूरी तरह टला नहीं है। कई देशों में तकलीफ वापस बढ़ रही है। ऎसे में सावचेत रहने की जरूरत है। राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की है, जिसमें पांच लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त किया जा रहा है।

सौर ऊर्जा को मिलेगा प्रोत्साहन

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दिनों कोयले की कमी के कारण बिजली की दिक्कत रही। राज्य में सौर ऊर्जा को प्रमोट करने की तरफ ध्यान दिया जा रहा है। प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर सोलर पार्क लगा रहे हैं। रात में बिजली सप्लाई के कारण किसानों को सिंचाई में परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इसलिए हम कोशिश कर रहे हैं किसानों को सिंचाई के लिए दिन में बिजली आपूर्ति हो।

राज्य में अलग कृषि बजट

इस मौके पर शिक्षा राज्य मंत्री श्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राज्य सरकार बहुत ही संवेदनशीलता के साथ हर वर्ग के कल्याण के लिए काम कर रही है। कृषि क्षेत्र के विकास और किसान कल्याण के लिए राज्य में अलग से कृषि बजट जारी होगा। राज्य सरकार ने वादे के मुताबिक किसानों का फसली ऋण माफ किया। युवाओं को बड़ी संख्या में नौकरियां दी जा रही हैं। कृषि बिलों में सालाना 12 हजार रुपए की छूट का प्रावधान किया गया है। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री तथा चूरू जिला प्रभारी श्री भंवर सिंह भाटी ने जिले में हुए विकास कार्यों की चर्चा की और कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान तेजी से प्रगति के पथ पर अग्रसर है।

सुजानगढ़ विकास में अग्रणी

सुजानगढ़ विधायक श्री मनोज मेघवाल ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विधानसभा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने सुजानगढ़ को विकास में अग्रणी बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। क्षेत्र के लोगों को प्रशासन गांवों के संग शिविरों का भरपूर लाभ मिल रहा है। कार्यक्रम के आरंभ में मुख्यमंत्री ने पूर्व जिला प्रमुख स्व. श्रीमती बनारसी मेघवाल की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

कातर छोटी पहुंचने पर की अगवानी

इससे पहले मुख्यमंत्री के कातर छोटी पहुंचने पर विधायक श्री नरेंद्र बुडानिया एवं श्री मनोज मेघवाल, चूरू जिला कलक्टर श्री साँवरमल वर्मा, एसपी श्री नारायण टोगस आदि ने उनकी अगवानी की। जिला कलक्टर ने उन्हें जिले में प्रशासन गांवों के संग अभियान की प्रगति के बारे में बताया। मुख्यमंत्री ने लोगों की समस्याएं सुनीं और उनसे राज्य सरकार की योजनाओ के बारे में फीडबैक लिया।

उप तहसील भवन बनाने की घोषणा

मुख्यमंत्री और शिक्षा राज्यमंत्री ने इस दौरान उप तहसील कातर छोटी का शुभारंभ किया। गहलोत ने कहा कि उप तहसील खुलने से यहां के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने उप तहसील भवन के लिए भूमि दान करने वाले भामाशाह श्री दिलीप सिंह की सराहना की और कहा कि शीघ्र ही उप तहसील का भवन बनवा दिया जाएगा।

बालिकाओं से कटवाया केक

इस दौरान महिला अधिकारिता विभाग की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना में बालिका जन्मोत्सव मनाया गया। मुख्यमंत्री ने बालिकाओं से केक कटवाया। आईसीडीएस उपनिदेशक सीमा सोनगरा और महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय कुमार ने इस बारे में जानकारी दी। उप वन संरक्षक राकेश दुलार से उन्होंने घर-घर औषधि योजना के बारे में फीडबैक लिया और समुचित क्रियान्वयन पर संतोष जताया। मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए काउंटरों का निरीक्षण किया और अधिकारियों-कर्मचारियों से दिए जा रहे लाभ के बारे में जानकारी ली।

अधिकारी, जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

इस दौरान संभागीय आयुक्त श्री बीएल मेहरा, एसपी श्री नारायण टोगस, पूर्व मंत्री श्रीमती हमीदा बेगम, शिविर प्रभारी सुजानगढ़ एडीएम डॉ नरेंद्र चौधरी, सीईओ श्री रामनिवास जाट, पूर्व प्रधान श्री पूसाराम गोदारा, गोपालपुरा सरपंच सविता राठी, बीडीओ श्री हरिराम चौहान, बीडीओ श्री मदन लाल बैरवा, पूर्व जिला प्रमुख श्री भंवर लाल पुजारी, श्रीमती नसीम अख्तर, पूर्व विधायक श्रीमती सोनादेवी बावरी, एसडीएम श्री श्योराम वर्मा, सुजानगढ़ एसडीएम श्री मूलचंद लूणिया, डीवाईएसपी श्री रामप्रताप, रेहाना रियाज, श्री आसाराम सैनी, श्री रफीक मंडेलिया, चूरू सभापति श्रीमती पायल सैनी, श्री इरशाद मंडेलिया, श्री रियाजत खान, श्री राधेश्याम चोटिया, श्री जमील चौहान, सरपंच श्रीमती ग्यारसी देवी, श्री अमित मारोठिया सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, जनप्रतिनिधि, कर्मचारी, ग्रामीण मौजूद थे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!