
भत्ता पाने वाले युवाओं को सरकारी ऑफिस में करना होगा काम, एक जनवरी से बतौर इंटर्नशिप रोज 4 घंटे करना होगा काम, सरकारी छुट्टी के अलावा ऑफिस नहीं जाने पर कटेगा पैसा, इसके लिए RSRLDC से 3 महीने का करना होगा कोर्स भी, पहले से लाभ ले रहे युवाओं को करना होगा कोर्स और इंटर्नशिप, पुरुष बेरोजगार को हर महीने 4000, महिला को मिल रहा 4500 रु. भत्ता, ग्रेजुएट होने, परिवार की सालाना आय 2 लाख से कम होने की शर्त, एक परिवार में केवल दो ही बेरोजगारों को भत्ता देने का है नियम, प्राइवेट या सरकारी नौकरी लगते ही बंद कर दिया जाता भत्ता, अब नई शर्तें जोड़कर इस योजना में किया गया बड़ा बदलाव, श्रम, नियोजन और रोजगार विभाग ने इस संदर्भ में जारी किए आदेश, मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के प्रावधान बदलने के आदेश किए जारी
Add Comment