
15+ एज ग्रुप को लेकर चिकित्सा विभाग ने पूरी की तैयारियां, विभागीय अधिकारियों ने CM की VC में दिया तैयारियों का प्रजेंटेशन, विभाग ने इस एज ग्रुप के चिह्नित किए है कुल 53.15 लाख लाभार्थी, अकेले जयपुर शहर में CMHO-1 के क्षेत्राधिकार में बनाए 107 वैक्सीनेशन सेंटर, वैक्सीनेशन के लिए शुरू हो चुका है “कोविन” एप पर रजिस्ट्रेशन, इसके अलावा वैक्सीनेटर और वेरिफायर टीकाकरण केंद्र पर भी करेंगे रजिस्ट्रेशन
Add Comment