बीकानेर। बीकानेर को 25000 करोड रुपए के आधारभूत संरचना से जुड़े विकास कार्यों की सौगात देने आ रहे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए आभार व्यक्त करने हेतु बीकानेर से युवाओं, महिलाओं और बच्चों का जत्था पदयात्रा के लिए निकला। भाजपा नेता डॉ सुरेंद्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं का यह दल बीकानेर से नोरंगदेसर सभा स्थल तक पैदल यात्रा के लिए रवाना हुआ आभार पदयात्रा के संयोजक डॉ सुरेंद्रसिंह ने कहा कि आजादी के बाद लगभग पच्चीस हजार करोड़ की योजनाओं का एकसाथ उदघाटन प्रधानमंत्री करेंगे यह बीकानेर के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है । इस उपलब्धि का अभिनंदन करने हेतु युवा पैदल मार्च कर मोदी का आभार प्रकट कर रहे हैं । पदयात्रा ने जयपुर बायपास चौराहे से रवाना होकर सभास्थल की ओर कूच किया ।
Add Comment