
बीकानेर।प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत तहसीलदार रामकिशन और संरपंच भंवरी देवी द्वारा महिला और बाल विकास विभाग एवं महिला अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बेटी जन्मोत्सव मनाया गया और बच्चियों को पठन पाठन की सामग्री वितरित की गई ,जिसका उद्देश्य अभिभावकों को बेटियों की शिक्षा के प्रति जागरूक करना और उनके प्रति रूढ़िग्रस्त मानसिकता को मिटाकर बेटी बेटे को एक समान समझना है ताकि सशक्त महिला और सशक्त समाज का निर्माण हो । पर्यवेक्षक रश्मि व्यास , द्रोपदी शर्मा ,सुमन खड़गावत द्वारा घुंघट मुक्त राजस्थान के निर्माण की बात कही ताकि नारी सशक्तिकरण की दिशा में राजस्थान अग्रणी हो ।
Add Comment