बीकानेर, 20 सितम्बर। जिला कलक्टर नमित मेहता ने प्रशासन गांवों के संग अभियान के प्रभावी पर्यवेक्षण और राज्य सरकार की योजनाओं की क्रियान्विति के लिए उपखण्डवार 9 नोडल अधिकारी नियुक्त किए है।
मेहता ने उपायुक्त उपनिवेशन विभाग के.एल. सोनगरा को कोलायत का, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बी.आर.धोजक को पूगल का, अतिरिक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा रचना भाटिया को बीकानेर का, अतिरिक्त मुख्यकार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र सिंह चौधरी को श्रीडंूगरगढ़ का, अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन) आबकारी अजीत सिंह राजावत को लूणकरनसर का, उपमहानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक ऋषिबाला श्रीमाली को छत्तरगढ़ का, मुख्यकार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ओम प्रकाश को नोखा का, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग शारदा चौधरी को बज्जू का और अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन अलका बिश्नोई को खाजूवाला उपखण्ड का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
Add Comment