NATIONAL NEWS

प्राण-प्रतिष्ठा में गर्भगृह में मोदी-योगी समेत 5 लोग मौजूद रहेंगे:इसमें आनंदीबेन पटेल, भागवत और पुजारी भी शामिल; PM रामलला को आईने में चेहरा दिखाएंगे

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

प्राण-प्रतिष्ठा में गर्भगृह में मोदी-योगी समेत 5 लोग मौजूद रहेंगे:इसमें आनंदीबेन पटेल, भागवत और पुजारी भी शामिल; PM रामलला को आईने में चेहरा दिखाएंगे

अयोध्या

22 जनवरी 2024 को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा है। सूत्रों के मुताबिक, प्राण प्रतिष्ठा के समय गर्भगृह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संघ प्रमुख मोहन भागवत और मंदिर के आचार्य (मुख्य पुजारी) मौजूद रहेंगे। सबसे पहले PM मोदी प्रभु श्रीराम को आईने में उनका चेहरा दिखाएंगे।

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से 23 दिन पहले यानी 30 दिसंबर को मोदी अयोध्या आ रहे हैं। 30 दिसंबर को मोदी श्रीराम एयरपोर्ट और अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन कर रोड शो करेंगे। इससे पहले मंदिर ट्रस्ट रामलला की बन रही 3 मूर्तियों में से एक का चयन कर लेगा। 29 दिसंबर को मूर्ति का चयन हो जाएगा। रामलला की इसी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी। आज और कल ट्रस्ट की बैठक है।

1 मिनट 24 सेकेंड में पूरी होगी प्राण-प्रतिष्ठा

यह मंदिर का मुख्य दरवाजा है। यहीं से श्रद्धालु सीढ़ियां चढ़कर रामलला के दर्शन करने के लिए जाएंगे।

यह मंदिर का मुख्य दरवाजा है। यहीं से श्रद्धालु सीढ़ियां चढ़कर रामलला के दर्शन करने के लिए जाएंगे।

प्राण-प्रतिष्ठा महज 1 मिनट 24 सेकेंड में होगी। काशी के पंडितों ने यह मुहूर्त तय किया है। द्रविड़ बंधु पं. गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ और पं. विश्वेश्वर शास्त्री ने बताया कि 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकेंड से मूल मुहूर्त होगा, जो 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकेंड तक चलेगा यानी प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त कुल 1 मिनट 24 सेकेंड का ही होगा।”

इस मुहूर्त की शुद्धि भी की जाएगी। मुहूर्त शुद्धि का समय 20 मिनट का होगा। यह 19 जनवरी की शाम 6 बजे से शुरू होगा, जो 6 बजकर 20 मिनट तक चलेगा। इसके बाद 20 जनवरी को सूर्योदय से पहले मुहूर्त शुद्धि का संकल्प होगा। पंडित गणेश्वर शास्त्री ने ही काशी कॉरिडोर के लोकार्पण और राम मंदिर शिलान्यास का मुहूर्त तय किया था।

इनॉगरेशन से पहले सजा अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन, तस्वीरें

अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन को मंदिर की तर्ज पर बनाया गया है।

अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन को मंदिर की तर्ज पर बनाया गया है।

देश-विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के अनुमान के मुताबिक बड़ा हॉल बनाया है।

देश-विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के अनुमान के मुताबिक बड़ा हॉल बनाया है।

हॉल और वेटिंग एरिया को एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाया गया है।

हॉल और वेटिंग एरिया को एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाया गया है।

डिप्टी CM बोले-अयोध्या को भव्य-दिव्य बना रहे हैं
UP के डिप्टी CM केशव मौर्य पिछेल 4 दिनों से अयोध्या में हैं। वह रोज सुबह श्रमिकों के साथ सफाई अभियान में हिस्सा ले रहे हैं। गुरुवार 28 दिसंबर को भी मौर्य ने नाली की सफाई की। सड़कों पर झाड़ू लगाई। इस दौरान उन्होंने कहा, “स्वच्छ रहे श्रीराम का धाम, इसी संकल्प के साथ अयोध्या में स्वच्छता अभियान चल रहा है और आज हम लोगों ने स्वच्छता अभियान चलाया है। सभी मिलकर अयोध्या को भव्य-दिव्य, स्वच्छ बनाने के लिए काम कर रहे हैं। यह अभियान लगातार चलेगा।”

डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने फावडे़ से नाली का कचरा साफ किया।

डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने फावडे़ से नाली का कचरा साफ किया।

डिप्टी CM केशव मौर्य ने सफाईकर्मियों के साथ झाड़ू लगाई और खुद कूड़ा बटोरकर फेंका।

डिप्टी CM केशव मौर्य ने सफाईकर्मियों के साथ झाड़ू लगाई और खुद कूड़ा बटोरकर फेंका।

84 कोस में शराब की दुकानें बंद होंगी
आज (28 दिसंबर) आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि जल्द रामनगर की 84 कोस की परिधि में शराब बैन होगी। सभी दुकानें भी हटाई जाएंगी। CM आज अयोध्या में रहेंगे। वे पहले रामकथा पार्क पहुंचेंगे। फिर हनुमानगढ़ी में पूजा, श्रीराम जन्मभूमि में पूजा करेंगे।

योगी का अयोध्या दौरा स्थगित, अब कल जाएंगे
आज यानी गुरुवार को CM योगी अयोध्या जाने वाले थे, हालांकि खराब मौसम की वजह से योगी का अयोध्या दौरा स्थगित हो गया। अब योगी शुक्रवार को अयोध्या जाएंगे। मौसम की बात करें तो अयोध्या में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा।

अब शुक्रवार को योगी राम मंदिर को देखेंगे। इसके बाद जिन योजनाओं का इनॉगरेशन होना है, वहां जाएंगे। फिर सर्किट हाऊस में समीक्षा बैठक करेंगे। फिर लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

तस्वीर 21 दिसंबर की है। योगी ने राम मंदिर निर्माण की प्रगति देखी थी।

तस्वीर 21 दिसंबर की है। योगी ने राम मंदिर निर्माण की प्रगति देखी थी।

30 साल बाद अयोध्या में ब्लू जोन एक्टिव
प्रधानमंत्री के अयोध्या दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियां बेहद अलर्ट हैं। अयोध्या में मंदिरों, होटलों और रेलवे स्टेशन की चैकिंग हो रही है। सभी कार्यक्रम स्थलों को सुरक्षा एजेंसियों ने अपने कब्जे में ले लिया है। अयोध्या में आने-जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों की भी सतर्कता से चेकिंग हो रही है।

सुरक्षा एजेंसियों की कई टीमों ने अयोध्या में डेरा डाल रखा है। श्रीराम जन्मभूमि परिसर के चारों ओर समेत अयोध्या के आसपास के जिलों में ब्लू जोन साल 1990 और 92 के राम मंदिर आंदोलन के दौरान एक्टिव हुआ था। अब ब्लू जोन एक बार फिर एक्टिव कर दिया गया है। यह जोन गोंडा, बस्ती, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर और बाराबंकी जिलों को मिलाकर बनाया गया है।

एक्सपर्ट के मुताबिक, ब्लू जोन में आसपास के जिलों में भी सिक्योरिटी बढ़ा दी जाती है और हर एक्टिविटी पर नजर रखी जाती है।

राम मंदिर के लिए तराशे गए पत्थरों की क्रेन से ढुलाई करके निर्माण स्थल पर ले जाया जा रहा है।

राम मंदिर के लिए तराशे गए पत्थरों की क्रेन से ढुलाई करके निर्माण स्थल पर ले जाया जा रहा है।

मंदिर उद्घाटन में ममता बनर्जी नहीं आएंगीं, नीतीश-लालू के आने पर भी संशय
रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी शामिल नहीं होंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस (TMC) की ओर से कार्यक्रम में कोई शिरकत नहीं करेगा। हालांकि TMC की ओर से आधिकारिक तौर पर इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन पार्टी पहले ही इसे पॉलिटिकल इवेंट कह चुकी है।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से सभी मुख्यमंत्रियों और बड़े नेताओं को निमंत्रण भेजा गया है। कार्यक्रम में कौन से नेता शामिल होंगे, यह अभी तक साफ नहीं हुआ है। चर्चा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव भी कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे।

सीताराम येचुरी ने निमंत्रण ठुकरा दिया
वहीं, CPI (M) के महासचिव सीताराम येचुरी ने रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकरा दिया है। उन्होंने कहा- धर्म व्यक्तिगत पसंद है, जिसे राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। उनकी पार्टी ने X पर पोस्ट कर धार्मिक कार्यक्रम को स्टेट स्पॉन्सर्ड इवेंट बनाने के लिए भाजपा और RSS की निंदा की है।

डिंपल यादव बोलीं- इनवाइट किया तो जरूर जाऊंगी
समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा कि अगर उन्हें आमंत्रित किया गया तो वे जरूरी जाएंगीं। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह हेल्थ इश्यू की वजह से इवेंट में हिस्सा नहीं लेंगे। मंदिर ट्रस्ट ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी को भी निमंत्रण भेजा है। हालांकि, इन नेताओं ने अभी तक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हामी नहीं भरी है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!