NATIONAL NEWS

प्रिंसिपल टीचर से बोला- साड़ी में स्मार्ट लगती हो:स्कूल की छुट्‌टी होने पर रुक जाया करो, मैं भी रुकूंगा; दीवार कूदकर बनाया VIDEO

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

प्रिंसिपल टीचर से बोला- साड़ी में स्मार्ट लगती हो:स्कूल की छुट्‌टी होने पर रुक जाया करो, मैं भी रुकूंगा; दीवार कूदकर बनाया VIDEO

‘ प्रिंसिपल महिला टीचर को बोलता है- आप तीन दिन से साड़ी पहनकर आ रही हो। आप बहुत अच्छी लग रही हो। साड़ी में आप स्मार्ट लगती हो। स्कूल की छुट्‌टी होने पर आप रुक जाया करो, मैं भी रुकूंगा। बस निकल जाए तो मुझसे कहना। ‘ ये आरोप भरतपुर के रूपवास की सरकारी स्कूल की टीचर ने प्रिंसिपल पर लगाए हैं।

40 साल की महिला टीचर ने शुक्रवार को 5 पेज का शिकायत पत्र SDM राजीव शर्मा को दिया है। टीचर ने आरोप लगाया कि 22 सितंबर को स्कूल पहुंचकर जब वह रजिस्टर में अटेंडेंस लगाने के लिए साइन कर रही थी, तब प्रिंसिपल ने बाकी टीचर्स के सामने कहा कि साड़ी में आप बहुत स्मार्ट लग रही हो। मैं अपने मोबाइल से आपकी फोटो क्लिक करता हूं, यह फोटो मैं आपको भेजूंगा। प्रिंसिपल की बात सुनकर मैं असहज हो गई।

दोबारा कहा- आप तीन दिन से साड़ी पहन कर आ रही हो, बहुत अच्छी लग रही हो। प्रिंसिपल की बात सुनकर चुप रही, लेकिन स्कूल की छुट्‌टी के समय मैंने प्रिंसिपल से कहा कि ये बात दायरे से बाहर है।

टीचर ने प्रिंसिपल के खिलाफ SDM को शिकायत दी है। कहा कि प्रिंसिपल का हौसला लगातार बढ़ता जा रहा था।

टीचर ने प्रिंसिपल के खिलाफ SDM को शिकायत दी है। कहा कि प्रिंसिपल का हौसला लगातार बढ़ता जा रहा था।

विरोध किया तो गुस्सा हो गया प्रिंसिपल
टीचर ने विरोध जताया तो प्रिंसिपल गुस्सा हो गया। वह महिला टीचर पर चिल्लाने लगा। कहा कि अभी बताता हूं स्कूल में कैसे काम होता है। आप जैसी को तो मैं अपने पास नहीं बैठने देता। महिला टीचर ने आरोप लगाया कि एक पुरुष टीचर ने भी प्रिंसिपल का ही सपोर्ट किया और कहा कि मैडम छोटी सी बात को आप तूल दे रही है। स्कूल की बात को स्कूल में ही रहने दें। माहौल खराब मत करो।

स्कूल की बाउंड्री कूदकर फोटो क्लिक किया
महिला टीचर का आरोप है कि घटना के दो दिन बाद ही 24 सितंबर को प्रिंसिपल स्कूल की बाउंड्री कूदकर स्कूल में घुसा और अपने मोबाइल से उसकी अनुमति के बिना VIDEO बना लिया। प्रिंसिपल ने VIDEO को स्कूल स्टाफ के ग्रुप पर शेयर भी कर दिया। टीचर का आरोप है कि प्रिंसिपल उस पर बुरी नजर रखता है। टीचर के मुताबिक अगस्त महीने में प्रिंसिपल ने कहा कि आपको शाम 5 बजे तक रुकना पड़ेगा। मैं आपके साथ रुकूंगा। बस निकल जाए तो मुझे कहना।

बोला- देखो, मैडम पर्सनल टाइम मांग रही
टीचर ने कहा कि स्कूल से रिलेटेड एक फॉर्म भरने के लिए समय मांगा तो प्रिंसिपल ने सारे स्टाफ से कहा कि देखिए, मैडम हमसे पर्सनल टाइम मांग रही है। टीचर का आरोप है कि प्रिंसिपल की नजर गलत है। वह उसका विरोध करती है तो उसी पर आरोप लगा देता है। परेशान होकर SDM से शिकायत की है। महिला टीचर ने 18 जून 2018 को स्कूल जॉइन किया था। पति मेडिकल के क्षेत्र से जुड़ा है। बेटा-बेटी पढ़ाई करते हैं।

एसडीएम ने 5 सदस्यीय कमेटी बनाकर मामले की जांच सौंपी है। कमेटी मेंबर स्कूल टीचर, स्टाफ, आरोपी व बच्चों से बात करेंगे। शिकायत सही पाई गई तो प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई होगी। (स्कूल की फाइल फोटो)

एसडीएम ने 5 सदस्यीय कमेटी बनाकर मामले की जांच सौंपी है। कमेटी मेंबर स्कूल टीचर, स्टाफ, आरोपी व बच्चों से बात करेंगे। शिकायत सही पाई गई तो प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई होगी। (स्कूल की फाइल फोटो)

शिकायत सही मिली तो होगा एक्शन
SDM राजीव शर्मा ने कहा कि टीचर की तरफ से शिकायत मिली है। इसके लिए बीईओ को सूचना दी गई है। 3 प्रिंसिपल समेत 5 सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। यह कमेटी शिकायत की जांच कर रिपोर्ट देगी। रिपोर्ट के आधार पर फैसला किया जाएगा। अगर शिकायत सही पाई गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस में मामला दर्ज नहीं कराया गया है।

प्रिंसिपल बोला मीटिंग में हूं
मामले में प्रिंसिपल का पक्ष जानने के लिए कॉल किया तो पहले तो कहा कि मीटिंग में हूं। इसके बाद कई बार कॉल करने पर भी फोन रिसीव नहीं किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!