रिक्त रही 110 सीटों के लिए चौथी सूची जारी 30 तक करनी होगी रिपोर्टिंग
कोटा वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्री डी. एल. एड. परीक्षा 2024 की चौथी आवंटन सूची आधिकारिक वेबसाईट पर प्रकाशित की जा चुकी है | समन्वयक डॉ. रवि गुप्ता ने बताया कि तीसरी लिस्ट में चयनित अभ्यर्थियों की रिपोर्टिंग के पश्चात शेष रही मात्र 110 सीटों पर अलोटमेंट ऑनलाइन प्रकाशित किया जा चुका है | कुल 377 कॉलेजों में से 332 (88%) में उपलब्ध सभी सीटें भरी जा चुकी है | 48 कॉलेजों में से 29 महाविद्यालय ऐसे है जहा सिर्फ 01 सीट खाली है | इस प्रकार 25970 में से रिकॉर्ड 99.5% सीटें भर गयी है | सह-समन्वयक संदीप हुड्डा ने बताया कि डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एज्यूकेशन (D.El.Ed.) का वर्तमान सत्र प्रथम आवंटन के उपरान्त ही पिछले माह ही प्रारम्भ हो गया है | प्रतीक्षा सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों को ऑनलाइन फीस जमा करवा कर 30 सितम्बर तक आवंटित महाविद्यालय में व्यक्तिशः रिपोर्टिंग करनी होगी | इसके उपरांत कोई लिस्ट जारी नहीं की जायेगी | प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होने पर जल्द ही रिफंड की प्रक्रिया शुरू होगी| अभ्यर्थी आगामी सूचनाओं के लिए आधिकारिक वेबसाईट नियमित रूप से देखते रहे |
Add Comment